निसान मैग्नाइट का नया वैरिएंट इसी महीने होगा लॉन्च, जानिए खासियत

0
20

नई दिल्ली। निसान एक बार फिर अपनी लोकप्रिय SUV मैग्नाइट (Magnite) को ब्लैक स्टाइल में पेश करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में मैग्नाइट क्यूरो एडिशन (Magnite Kuro Edition) को टीज किया है, जो कि इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।

क्यूरो (Kuro) एक जापानी शब्द है, जिसका मतलब काला होता है और इसी नाम के मुताबिक यह एडिशन पूरी तरह ब्लैक थीम में सजा होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ब्लैक थीम
क्यूरो एडिशन (Kuro Edition) में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर पैकेज मिलेगा। मतलब ब्लैक ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक ORVMs, और डार्क फिनिश डैशबोर्ड के साथ एक शानदार प्रीमियम लुक मिलेगा।

टॉप-स्पेक वैरिएंट
क्यूरो एडिशन (Kuro Edition) को मैग्नाइट (Magnite) के टॉप मॉडल पर बेस किया गया है, जिसमें आपको 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग और चार्जिंग, फुल LED लाइटिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेगा।

इंजन ऑप्शन
क्यूरो एडिशन (Kuro Edition) में दोनों इंजन ऑप्शन्स मिलेंगे। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन मिलता है। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 99 bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन मिलता है।

मैग्नाइट क्यूरो एडिशन
मैग्नाइट क्यूरो एडिशन (Magnite Kuro Edition) अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुई फेसलिफ्टेड मैग्नाइट (Magnite) पर बेस्ड पहला स्पेशल एडिशन होगा। इसका मकसद न सिर्फ SUV को स्टाइलिश बनाना है, बल्कि यह निसान के अपकमिंग प्लान्स जैसे कि ट्राइबर (Triber)-बेस्ड MPV और एक नई C-SUV की शुरुआत का भी संकेत है, जो 2026 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकते हैं।

अगर आप एक स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और अफोर्डेबल SUV की तलाश में हैं, जो सड़क पर सबका ध्यान खींचे, तो निसान मैग्नाइट क्यूरो एडिशन (Magnite Kuro Edition) आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। इसकी ब्लैक थीम और पावरफुल इंजन विकल्प इसे और भी खास बनाते हैं।