कोटा। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कोटा उत्तर विधानसभा के रेलवे कॉलोनी मंडल के पार्कों में चल रहे निर्माण कार्य एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
जैन ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आमजन के एक -एक पैसे का सदुपयोग होगा। निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं होगी, जो भी मैटेरियल काम में लिया जा रहा है वह तथा कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो।
ठेकेदार द्वारा कार्य में कौताही बरतने पर सख्त कार्यवाही करते हुए, लाइसेंस निरस्त किया जायेगा तथा प्रशासनिक अधिकारियों पर भी कार्यवाही होगी। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों द्वारा आमजन समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष राकेश जैन को ज्ञापन सौंपे, जिस पर जैन ने मौके पर ही संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बात करके आमजन की समस्याओं से अवगत कराकर, शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह निर्भय, मण्डल प्रतिनिधि सीमा मरौठिया, राजेन्द्र कुमार छोटा, गजेन्द्र व्यास, संतोष शर्मा, राम सुमन, गोविंद सिंह छोकर, अंकुश मोदी, धर्मेंद्र सिंह, सर्वेश बारोटिया, मुकेश गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मातृशक्ति उपस्थित थीं।

