मोशन एजुकेशन ने लॉन्च की नीट होम टेस्ट सीरीज़
कोटा। मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता केवल मेहनत से नहीं, बल्कि सही दिशा में निरंतर अभ्यास से मिलती है।
वे शुक्रवार को मोशन एजुकेशन के दक्ष कैंपस में आयोजित नीट-2026 के लिए होम टेस्ट सीरीज़ और एनसीईआरटी क्लिक फीचर के लॉन्चिंग कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मोशन के नीट डिवीजन हेड अमित वर्मा और कंटेंट हेड जयंत चित्तोड़ा भी मौजूद थे।
नितिन विजय ने बताया कि नियमित अभ्यास और आत्ममूल्यांकन एग्जाम में सफलता का असली सूत्र है। मोशन एजुकेशन द्वारा किए गए एक सर्वे में भी पाया गया है कि जो विद्यार्थी अधिक टेस्ट देते हैं, उनके चयन की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
सर्वे में यह भी पाया गया कि बार-बार खुद को परखने वाले छात्र अधिक आत्मविश्वासी रहते हैं और परीक्षा में घबराते नहीं। प्रैक्टिस के बाद जब छात्र एग्जाम पैटर्न के अनुसार टेस्ट देते हैं, तो उन्हें अपनी कमजोरियों और ताकत का अंदाज़ा हो जाता है। यही जागरूकता परीक्षा में सफलता का असली आधार बनती है।
घर बैठे करें असली परीक्षा जैसी तैयारी
उन्होंने कहा हर टेस्ट विद्यार्थी के लिए एक आईना है, जो उसको उसकी तैयारी की सच्चाई दिखाता है। नीट परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन मोड में होती है। इसके पैटर्न में हाल ही में बदलाव किए गए हैं। ऐसे में छात्रों के लिए यह आवश्यक है कि वे केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि वास्तविक परीक्षा जैसी परिस्थितियों में अपनी तैयारी को परखें। इसी उद्देश्य से मोशन एजुकेशन ने नीट होम टेस्ट सीरीज़ तैयार की है, जो नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित है। यह टेस्ट सीरीज़ ऑफ लाइन है। इसमें 22 माइनर और मेजर टेस्ट दिए गए हैं। इससे स्टूडेंट्स चाहें तो केवल एक अध्याय की प्रैक्टिस कर सकते हैं या पूरे सिलेबस का मॉक टेस्ट देकर अपनी स्थिति का मूल्यांकन कर सकते हैं। मोशन एजुकेशन ने सुनिश्चित किया है कि नीट होम टेस्ट सीरीज़ केवल कोटा तक सीमित न रहे। देश के किसी भी हिस्से में बैठे विद्यार्थी के लिए उपलब्ध है।
क्यूआर कोड से तुरंत समाधान
नितिन विजय ने कहा कि यह टेस्ट विद्यार्थियों को घर बैठे उसी अनुभव से गुजरने का अवसर देती है, जैसा असली परीक्षा में होता है। हमारा लक्ष्य केवल सही उत्तर तक पहुंचना ही नहीं, बल्कि यह समझना है कि वह उत्तर सही क्यों है। इसके लिए मोशन की इस टेस्ट सीरीज़ में हर प्रश्न-पत्र के साथ क्यूआर कोड जोड़े गए हैं। विद्यार्थी जब इनको स्कैन करेंगे, तो उन्हें पेपर के सवालों का स्टेप-बाय-स्टेप समाधान तुरंत प्राप्त होगा। इससे टेस्ट अधिक इंटरैक्टिव और उपयोगी बन गया है।
एनसीईआरटी क्लिक फीचर से अब आसान होगा रिवीजन
कार्यक्रम में मोशन लर्निंग ऐप पर नया एनसीईआरटी क्लिक फीचर भी लॉन्च किया गया। यह फीचर कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे अपनी एनसीईआरटी किताबों का रिवीजन और प्रेक्टिस आसानी से कर सकें। छात्र ऐप में केवल अध्याय का नाम चुनकर उससे जुड़े मुख्य कॉन्सेप्ट्स, प्रश्नों को एक क्लिक में देख सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह फीचर फिलहाल दो सप्ताह पूरी तरह निशुल्क रहेगा। बाद में भी इसकी नाममात्र की कीमत रखी जाएगी। हम चाहते हैं कि हर छात्र, चाहे वह किसी भी शहर या गांव में हो, गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तक निशुल्क पहुंच पाए।

