निचले भाव पर सरकारी टेंडर होने से सरसों में मंदी, किसान-व्यापारी चिंतित

0
27

नई दिल्ली। सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी सरसों R 24 के टेंडर जुलाई से सितम्बर 2025 के बीच गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में निचले दामों पर पास हुए। इसके चलते घरेलू बाजार में सरसों के दाम दबाव में हैं और किसान, व्यापारी तथा तेल मिलर्स सभी प्रभावित हैं।

स्टेटवाइज और डेटवाइज टेंडर रेट

राजस्थान
16 जुलाई – ₹ 5011 -5051
28 जुलाई – ₹6769

गुजरात
28 जुलाई – ₹6071
18 अगस्त – ₹5191-5235

मध्य प्रदेश
28 जुलाई – ₹6451-6667
17 सितम्बर – ₹5851-6036

उत्तर प्रदेश
28 जुलाई – ₹6460
17 सितम्बर – ₹6009-6135

टेंडरों के निचले भावों पर पास होने से सरसों के थोक बाजार में दाम कमजोर हो गए हैं। किसानों को MSP के मुकाबले कम भाव मिल रहे हैं जिससे उनकी आय पर असर पड़ रहा है। व्यापारी और मिलर्स को भी अपने स्टॉक व खरीद कीमतों का पुनर्मूल्यांकन करना पड़ रहा है।