नासिक के बैंड की धुन पर शोभायात्रा निकाल कर किया गणेशजी का विसर्जन

0
85

कोटा। कोटा इवेंट एसोसियेशन की ओर से आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन सोमवार को नासिक से आए बैंड की धुन पर भव्य शोभायात्रा निकालकर गणेशजी के विसर्जन साथ किया।

एसोसियेशन के अध्यक्ष निलेश जैन एवं सचिव अंकित जांगिड़ ने बताया कि समापन और विसर्जन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी थे। अध्यक्षता कैट के कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा ने की।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आरती की गई। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय इस आयोजन में हजारों की संख्या में संस्था के सदस्यों ने सपरिवार एवं क्षेत्र के निवासियों ने लुफ्त उठाया। इसमें होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन, कोटा साउंड एसोसियेशन, कोटा जनरेटर एसोसियेशन का भी सहयोग एवं भागीदारी रही।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने इस पांच दिवसीय आयोजन को भव्य बताते हुए कहा कि यहां पर 5 दिनों तक आरती के साथ-साथ कई तरह के भजनों राधा कृष्ण रास के कार्यक्रम हुए, जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने भजन गाकर हजारों लोगों को भक्ति के सरोबार कर दिया।

माहेश्वरी ने इसे बहुत ही बेहतरीन आयोजन बताया और आज विसर्जन के दौरान 51 सदस्य नासिक से ढोल की धुनो के साथ शोभायात्रा निकालकर गणपति का विसर्जन किया गया।

इस पांच दिवस आयोजन को सफल बनाने में कोटा इवेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, सचिव अकिंत जांगिड़, उपाध्यक्ष स्वनिल गुप्ता, सुभदीप शर्मा, सिद्धार्थ जैन, कुलदीप सिह, कोटा जनरेटर एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप नामा, दीपक सुमन, कन्हैया शर्मा, मुकेश प्रजापति, सत्यनारायण वर्मा एवं कोटा साउंड एसोसियेशन के अध्यक्ष नंदकिशोर सुमन, मनोज सुखलानी, अशोक योगी, कोटा टेन्ट डीलर्स समिति के अध्यक्ष सोरभ पोरवाल एवं अंकुर मन्त्री ने योगदान दिया ।