नदीपार क्षेत्र के नागरिकों को मिली 57 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

0
6

विजयवीर स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विस्तार सहित अनेक कार्यों का शिलान्यास

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कुन्हाड़ी स्थित विजयवीर स्टेडियम में नदीपार क्षेत्र के 57 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह केवल निर्माण कार्यों की शुरुआत नहीं है, बल्कि आमजन के जीवन को बेहतर और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

उन्होंने कहा कि विकास का उद्देश्य केवल ढांचे खड़े करना नहीं, बल्कि लोगों की वास्तविक जरूरतों को समय पर पूरा करना होना चाहिए। विकास की प्राथमिकता उन क्षेत्रों को दी जाएगी, जहां मूलभूत सुविधाओं की सबसे अधिक आवश्यकता है। नदी पार की नई-पुरानी कॉलोनियों में पेयजल, सड़क, पार्क जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित होगी। इस दौरान विजय वीर सिंह झाला की प्रतिमा का भी अनावरण किया।

खिलाड़ियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
स्टेडियम में फुटबॉल मैदान का समतलीकरण, नई घास बिछाने, खिलाड़ियों के लिए आवासीय कक्ष, बैडमिंटन कोर्ट में सिंथेटिक फ्लोरिंग, नए वॉलीबॉल कोर्ट, जिम का उन्नयन, जॉगिंग ट्रैक, टेबल टेनिस सुविधा तथा पूरे परिसर में आधुनिक प्रकाश व्यवस्था विकसित की जाएगी। बिरला ने कहा कि कोटा में एक डेडिकेटेड स्पोर्ट्स हब विकसित करेंगे, जहां विभिन्न खेलों की विश्वस्तरीय सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि खेल केवल पदक जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवन का आधार हैं।

इन कार्यों की हुई शुरूआत
कार्यक्रम के दौरान नदीपार क्षेत्र के विभिन्न पार्कों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। साथ ही रामनगर स्टोन मंडी क्षेत्र में 32 करोड़ रुपए की लागत से आंतरिक एवं बाह्य सड़कों के निर्माण की शुरुआत हुई, जिससे व्यापार और आवागमन को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही क्षेत्र में पार्कों के विकास, पेयजल, सड़क सहित कई मूलभूत सुविधाओं के कामों का भी लोकार्पण-शिलान्यास हुआ।

कार्यक्रम में शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा नेता पंकज मेहता, क्रिकेट सचिव सत्यप्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महावीर सुमन, मंडल अध्यक्ष ओमशंकर सुमन, प्रतिनिधि चेतन राठौर, पूर्व जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, जिला उपाध्यक्ष सतीश चौधरी, पूर्व पार्षद महावीर सुवालका, राकेश पुटरा, बीरबल लोधा, रवि मीणा, नवल सिंह, पूजा केवट, ममता कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।