कोटा। नक्षत्र की ओर से झालावाड़ रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित दो दिवसीय द शॉपिंग कॉर्निवल का समापन शनिवार को हो गया। दिनभर लोगों की भीड़ जुटी रही। सामान की बिक्री से स्टॉल संचालकों के चेहरे खिले नजर आए।
फूड कोर्ट में लोगों ने खानपान और मस्ती का आनंद लिया। नक्षत्र की डायरेक्टर नीलम विजय ने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी का विधिवत समापन मुख्य अतिथि एकता मीमरोठ रहीं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश भर के विभिन्न प्रदेशो से आई महिला उद्यमियों के विविध उत्पादों से कोटा एक्जीबिशन को नया आयाम दिया। डायरेक्टर गार्गी चौहान ने बताया कि समाज की विभिन्न संस्थाओं व महिला समाजसेवियों ने एक-एक स्टॉल पर जाकर वहां रखे आईटम को देखा और स्टॉल संचालकों से बात की।
डायरेक्टर ऋचा विजय ने कहा कि नक्षत्र एक्जीबिशन को भविष्य में भी नये स्वरूप में आयोजन करने के लिए प्रेरित करेंगे। डायरेक्टर स्मिता पाटनी ने कहा ऐसे आयोजनों से शहर व महिला उद्यमियों की राष्ट्रीय स्तर की विशिष्ट पहचान बनती है।
डायरेक्टर कीर्ति खंडेलवाल ने कहा कि शोपिंग कार्निवल नक्षत्र एक्जीबिशन में व्यापारियो से होने वाली आय से सामाजिक कार्य मे ज़रूरतमंद बेटियों की सुकन्या व शिक्षा दिलाने मे सहयोग करेंगे। डायरेक्टर क्षिप्रा मित्तल ने कहा देश भर से नक्षत्र एक्जीबिशन में 141 से ज्यादा महिला उद्यमियों के विभिन्न स्टाल लगे हैं।
डायरेक्टर प्रीति जैन ने कहा कि दो दिवसीय नक्षत्र एक्जीबिशन मे कोटा संभाग से हजारों महिलाओं ने भाग लेकर खरीददारी की। सामान की भारी खरीदारी से स्टॉल संचालक उत्साहित और खुश हुये। महिलाओं ने अपने परिवार सहित आकर कम्पीटीशन व लक्की ड्रा में भाग लिया।
सोशल मीडिया इनफ्लूयेंसर भाविका प्रीत रामानी के अनुसार महिलाओं ने ऑर्टीफिशियल ज्वैलरी, घरेलू सामान और कपड़ों की खरीदारी करने के साथ ही विभिन्न प्रकार के खानपान का लुत्फ उठाया।
डायरेक्टर गार्गी चौहान,ऋचा विजय, नीलम विजय,स्मिता पाटनी कीर्ति खंडेलवाल,प्रीति जैन व शिप्रा मित्तल ने संयुक्त रूप से बताया कि शोपिंग कार्निवल नक्षत्र एक्जीबिशन में कई सामाजिक संगठनों से जुडी महिलायें 25 से 50 के अलग-अलग ग्रुप में एक रंग एक थीम में सेल्फी व ख़रीददारी के लिये ग्रुप बना कर आई।

