मुख्य आयोजन अम्बेडकर भवन पर होगा, समाज की प्रतिभाओं का होगा सम्मान
कोटा।अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला कोटा एवं अग्रवाल समाज कोटा की ओर से नए कोटा में आज अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। अंबेडकर भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला होंगे। वहीं विधायक संदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
अध्यक्ष राजेश मित्तल ने बताया कि अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अपराह्न 1 बजे अग्र चेतना वाहन शोभायात्रा अग्रसेन पार्क महावीर नगर से प्रारंभ होगी। जो महावीर नगर तृतीय चौराहे, अम्बर डेयरी, सम्राट चौराहा, अपोलो अस्पताल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, तलवंडी सर्किल, जवाहर नगर, मोदी कॉलेज, वंडर मार्केट, छोटा चौराहा, दादाबाड़ी तिराहे होती हुई सीएडी सर्किल स्थित आंबेडकर भवन पर पहुंचेगी।
रैली में 2 डीजे, 10 जिप्सी, 10 रूफ टॉप वाली कार, 500 के लगभग बाइक्स, एक अग्रसेन जी का रथ के अलावा 5 झाकियां भी सम्मिलित होगी। रैली में शामिल महिला पुरुष युवा अपने माथे पर केसरिया पाग एवं ध्वजा और जयकारों के साथ पूरे 4 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर मुख्य आयोजन स्थल अम्बेडकर भवन पर पहुंचेगी। रैली के संपूर्ण मार्ग में लगभग 100 स्वागत द्वार लगाएं जाएंगे। समाज की प्रतिभाओं का सम्मान होगा।

