कोटा। आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अनंत चतुर्दशी जुलूस मार्ग का निरीक्षण करते समय पुराने शहर के व्यापार संगठनो ने कोटा की चिर परिचित मांग कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने पर जगह-जगह जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी भी पूरे मार्ग मे उपस्थित रहे। क्षेत्र के व्यापार संगठनों ने इस अवसर पर अपने अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से भी लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराया जिन्हें लोकसभा अध्यक्ष ने तुरंत ही अधिकारियों को उन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

आज अनंत चतुर्दशी जुलूस मार्ग का निरीक्षण करते समय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कैथूनीपोल लाल बुर्ज दुकानदार संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, श्रीपुरा दुकानदार संघ, सुभाष मार्ग संघ के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा, इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी समिति के अध्यक्ष रमेश पुरुसवानी, सचिव रूप नारायण सिंह ने उनका अभिनंदन किया ।
पुरानी सब्जी मंडी व्यापार समिति के अध्यक्ष सुनील खरबन्दा, अग्रसेन बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष महेंद्र कांकरिया, पुरानी धान मंडी थोक व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश आहूजा, गांधी चौक व्यापार समिति के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, रामपुरा व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी एवं ऋषभ जैन सहित क्षेत्र के कई संगठनो ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का फूलों की वर्षा कर साफा और शॉल ओढाकर अभिनंदन किया ।

