कोटा। बैंकिंग उद्योग में कार्यरत सभी बैंककर्मियों एवं अधिकारियों की यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर शुक्रवार को कोटा में एकत्रित होकर अधिकारी एवं कर्मियों ने भारतीय स्टेट बैंक की एरोड्राम शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक पदम कुमार पाटोदी ने बताया कि बैंक कर्मी अपनी मांगे जिनमें बैंकों में सभी वर्गों में समुचित भर्ती, बैंकों में पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने, बैंकों में बाहरी उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने, ग्रेच्युटी अधिनियम में सरकारी कर्मचारियों के समान सीमा 25 लाख रुपए करने, आउटसोर्सिंग बैंक करने, बैंकों में अनुचित श्रम प्रथाएं वापस लेने की मांगों लेकर नारे लगा रहे थे।
यूनाइटेड फोरम के आव्हान पर गत दिनों में मांगों से संबंधित बेज लगाकर बैंक शाखाओं में कार्य किया। आगामी प्रदर्शन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नयापुरा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सामने 11 मार्च को किया जाएगा। 21 मार्च को रैली तथा 24 एवं 25 मार्च को 2 दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की जाएगी
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को भारतीय स्टेट बैंक के संजीव झा, रमेश सिंह, यशोवर्धन सक्सेना, केके मिमरोट, धनराज नागर, अभिषेक सक्सेना, मोहम्मद शाहिद, शंकर लाल सामरिया, सेंट्रल बैंक के डीएस साहू, केनरा बैंक के आरबी मालव, नरेंद्र सिंह, बैंक ऑफ बडौदा के यतीश शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के डीके गुप्ता, अमित पंचोली, यूको बैंक के अनिल ऐरन, बैंक ऑफ इंडिया के मुदित गोयल, राजेश अग्रवाल, रवि कुमार शर्मा एवं अन्य सदस्य प्रदर्शन में उपस्थित थे।

