नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार की राह की सबसे बड़ी दिक्कत बैटरी चार्जिंग में लगने वाला लंबा वक्त है। इलेक्ट्रिक बैटरी को फुल चार्ज होने में औसन 5 से 6 घंटे का वक्त लगता है। हालांकि अब जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
जी हां, अमेरिका की पेन स्टेट यूनिवर्सिटी ने एक बैटरी बनाई है, जिससे महज 10 मिनट की चार्जिंग में 320 से 480 किमी रेंज तक का सफर तय किया जा सकता है। पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की टीम की कोशिश बैटरी को केवल 5 मिनट में चार्ज करने की है, जितना कि फ्यूल टैंक फुल कराने में लगता है।
लेक्ट्रिक कार की बैटरी को फास्ट चार्जर से चार्ज करने में कम से कम 50 मिनट का वक्त लगता है। हालांकि एक्सट्रीम फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी में एक बड़ी समस्या लीथियम प्लेटिंग है, जो हाई चार्जिंग रेट पर पैदा हो सकती है। इसके चलते इलेक्ट्रिक बैटरी की क्षमता कम हो जाती है। साथ ही इलेक्ट्रिकल स्पाइक्स जैसी समस्याएं पैदा हो जाती है।
पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की बैटरी डिजाइन में एक सीमेट्रिक टेंपरेचर मॉड्युलेशन का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें 10 मिनट के लिए चार्जिंग डिवाइस 60 डिग्री सेल्सियस तक गर्म होती है. उसके बाद यह तेजी से ठंडी होकर एंबियंट टेंपरेचर पर आ जाती है. इसके चलते लीथियम प्लेटिंग हुए बिना क्विक चार्जिंग मिलती है। पेन स्टेट यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंजन सेंटर के डायरेक्टर और नई बैटरी पर काम करने वाले चाओ यांग वांग ने कहा कि 10 मिनट चार्जिंग का ट्रेंड भविष्य है और ईवी को अपनाए जाने के लिए जरूरी है।
ऑटो सेक्टर में सकती है क्रांति
भारत में मौजदूा वक्त में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार मौजूद है। साथ ही जल्द एमजी एसजेड ईवी लॉन्च होगी। इसके अलावा टाटा मोटर्स भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में भारत में काफी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी। भारत में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में 10 मिनट में फुल चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी ऑटो मोबाइल सेक्टर में क्रांति ला सकता है।

