ध्वजारोहण के साथ 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेला 2025 का भव्य आगाज

0
16

मेले स्वदेशी का आधार स्तम्भ हैं, हमारे स्वदेशी उत्पादों की ताकत दुनिया में बढ़ रही: बिरला

कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा – 2025 का सोमवार को रंगारंग आगाज हुआ। मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ध्वजारोहण, आतिशबाजी के बाद मेला शुरुआत की औपचारिक उद्घोषणा की। वहीं आसमान में गुब्बारे उड़ाकर मेले की भव्यता का परिचय कराया।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हमारे मेले स्वदेशी का आधार स्तम्भ हैं। हमारे स्वदेशी उत्पादों की ताकत दुनिया में बढ़ रही है। इनकी ताकत से हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे। इसके साथ लोगों को आर्थिक बचत भी हो, महंगाई कम करके मेले में ज्यादा से ज्यादा लोग स्वदेशी वस्तुएं खरीदें।

उन्होंने कहा कि मेले में संस्कृति, संस्कार और विरासत के साथ आधुनिकता का संगम दिखाई देता है। इस बार मेले में विशेष बाजार दिखेंगे। देश भर की अलग-अलग हिस्सों की संस्कृति, वहां बनने वाले हस्तशिल्प और अन्य वस्तुएं नजर आएंगी। अलग-अलग प्रदेशों की कला एक छत के नीचे नजर आएगी। सभी समाज और धर्म को मानने वाले लोग सभी संस्कृतियों का उत्सव मेले में दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि श्री राम के चरित्र का वर्णन रामलीला के माध्यम से मेले के दौरान किया जाएगा। भगवान राम ने अपने आदर्श जीवन के द्वारा लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है। उनका समर्पण, त्याग और तपस्या हमें सदैव प्रेरित करती है।

शोषित पीड़ित व्यक्तियों के आत्मसम्मान के लिए राम की लड़ाई पूरी दुनिया के लिए अदभुद है। श्रीराम ने अहंकार रूपी राक्षसी वृत्ति के प्रतीक रावण को समाप्त किया था। कभी भी अहंकारी व्यक्ति ज्यादा समय तक दिलों पर राज नहीं कर सकता। भगवान राम ने वनवासी के रूप में जीवन जीते हुए भी रावण जैसे शासन पर बैठे हुए व्यक्ति पर विजय प्राप्त की।

महापौर राजीव भारती ने कहा कि राष्ट्रीय मेला दशहरा में विरासत, परंपरा, धरोहर का अमूल्य संगम दिखाई देता है। कोटा का मेला हमारे लिए गौरव का विषय है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के मार्गदर्शन में इसे भव्य बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। नवाचारों के द्वारा इसका स्वरूप बदल गया है।

धन्यवाद देते हुए मेला अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने कहा कि हम राम बारात को भव्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पहली बार राम बारात का के मार्ग को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से बदला गया है। मेले से जन-जन का जुड़ाव हो, मेला केवल मेला समिति का नहीं है, बल्कि हर कोटा वासी का है।

कार्यक्रम में विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, शहर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन, महापौर राजीव अग्रवाल, मेला अधिकारी अशोक कुमार त्यागी, आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा, अतिरिक्त मेला अधिकारी महेश गोयल, मेला प्रभारी सत्यनारायण राठौर, उपायुक्त महावीर सिंह सिसोदिया मौजूद रहे।

आशापाला माता मंदिर पर हुआ विधिवत पूजन
राष्ट्रीय मेला दशहरा 2025 के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा से पहले सोमवार को सुबह किशोरपुरा स्थित आशापाला माता मंदिर पर पारंपरिक रुप से माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। मेला अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने सपत्नीक पूजा की। मेला अधिकारी अशोक कुमार त्यागी ने भी समिति सदस्यों, अधिकारियों और पार्षदों के साथ विधिवत पूजन किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठा।