धाकड़ समाज का महाकुंभ 8 एवं 9 फरवरी को, देशभर से आएंगे प्रतिनिधि

0
96

सीएम भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे अतिथि

कोटा। श्री धाकड महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन 8 एवं 9 फरवरी को कोटा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक और महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हीरालाल नागर ने मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि कार्यक्रम के दौरान धाकड़ समाज का महाकुम्भ होगा। अधिवेशन में देशभर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी और जिलों की कार्यकारिणी कार्यकारिणी के सदस्य, जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध जन भाग लेंगे। अधिवेशन का उद्घाटन 8 फरवरी को धरणीधर गार्डन में मध्याह्न 12 बजे पंजीयन के साथ होगा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड़मल नागर की अध्यक्षता में परिचर्चा आयोजित होगी। जिसमें तीन प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। पहला प्रस्ताव धाकड़ समाज के शैक्षिक उत्थान से संबंधित होगा। वही दूसरे प्रस्ताव में धाकड़ समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी। वहीं तीसरे प्रस्ताव में सामाजिक उत्थान के बारे में बात होगी। इस दौरान सभी प्रतिनिधियों की सहमति से प्रस्ताव पारित होंगे।

उन्होंने बताया कि इसी तरह 9 फरवरी को दशहरा मैदान सीएडी ग्राउण्ड में खुले अधिवेशन के रुप में महाकुम्भ आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर के धाकड़ समाज के लगभग 30-40 हजार समाज बन्धु एकत्रित होंगे। हाड़ौती के प्रत्येक गांव से अधिवेशन में भागीदारी होगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टोलियां गांव गांव जाकर समाज बंधुओ से मिलकर उन्हें अधिवेशन में आने हेतु आमंत्रित कर रही हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड़मल नागर करेंगे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में नरेंद्र शिवाजी पटेल राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मध्य प्रदेश, दर्शन सिंह चौधरी सांसद मध्य प्रदेश, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामस्वरूप पटेल, इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़, उमानारायण पटेल, बेगू विधायक सुरेश धाकड़, देपालपुर मध्य प्रदेश से विधायक मनोज पटेल, तुलसीराम धाकड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धाकड़ महासभा, रामकुमार मेहता राष्ट्रीय महामंत्री किराड़ क्षत्रिय महासभा, राधेश्याम धाकड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा, हेमराज नागर नैनवां प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, प्रेमनारायण पटेल प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश, योगेन्द्र नाथ धाकड़ प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश उपस्थित रहेंगे।

पत्रकार वार्ता को किराड़ क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रामकुमार मेहता, धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम धाकड़, महिला संगठन की अनुसईया नागर ने भी सम्बोधित किया।