धाकड़ महासभा एवं युवा संघ का शपथग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह कल

0
21

कोटा। श्री धाकड़ महासभा कोटा महानगर एवं श्री धाकड महासभा युवा संघ कोटा महानगर का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को धरणीधर गार्डन पर प्रात 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र धाकड़ एवं नवल नागर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर होंगे।

अध्यक्षता श्री धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर करेंगे। युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन धाकड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस दौरान महासभा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीचंद नागर व युवा संघ के जिला अध्यक्ष राजेश नागर की जिला कार्यकारिणी शपथग्रहण करेंगी। उन्होंने बताया कि समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं और मेधावी बच्चों का सम्मान किया जाएगा।