धरणीधर जयंती पर कोटा में धाकड़ समाज ने निकाली कलश एवं शोभायात्रा

0
49
default

वाहन रैली में ट्रैक्टर पर सवार होकर शामिल हुए ऊर्जा मंत्री नागर

कोटा। धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री धरणीधर जयन्ती महोत्सव गुरुवार को धूमधाम से आयोजित हुआ। इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि धाकड़ समाज अब कृषि के साथ-साथ शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में भी प्रगति कर रहा है।

धरणीधर भगवान की कृपा से धाकड़ समाज के पास कृषि जोत है। हमारे पुरखों ने हमें जो कृषि भूमि प्रदान की है। वह हमारे लिए अनमोल पूंजी है। आगे आने वाली पीढ़ी को भी इस जमीन को बचाकर रखना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में हमें और अधिक प्रकल्प खोलने की जरूरत है। देश सेवा और समाज सेवा कभी खाली नहीं जाती। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ अवश्य मिलता है।

इससे पहले संस्थान के अध्यक्ष ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने झांकियों एवं मुख्य कलश की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद दण्डवीर हनुमान मन्दिर से कलश एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा दण्डवीर हनुमान मन्दिर से घटोत्कच्छ चौराहा, रंगबाड़ी होते हुए धरणीधर गार्डन पहुंची। जहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ।

इस दौरान महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। बैण्ड बाजे एवं डीजे की धुन पर युवा एवं महिलाएं थिरकते नजर आए। धाकड़ समाज के युवा धरणीधर भगवान के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे, युवाओं में जोश दिखते दिख रहा था। समाज के लोगों ने गले में धरणीधर भगवान के दुपट्टे डाल रखे थे। समारोह में इस दौरान अच्छा खासा उत्साह दिख रहा था।

शोभायात्रा में कुल 11 झांकियों सहित बाबा भोलेनाथ की वेशभूषा में नृत्य करते हुए भी झांकिया निकली। शोभायात्रा के आगे घुड़सवार चल रहे थे। शोभायात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा के समापन पर सभी झांकियों की पूजा अर्चना कर आरती की गई। आरती के पश्चात् धरणीधर गार्डन में बरखा जोशी की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

इस अवसर पर महावीर नागर अंथेड़ा, चंद्रप्रकाश प्रणेता, महावीर नागर, फूलचंद नागर, पुरुषोत्तम नागर, रामकुमार नागर, नवल नागर, रामकुमार मेहता, किशन मालव समेत कई लोग मौजूद रहे।

वाहन रैली का हुआ आयोजन
धरणीधर जयन्ती के अवसर पर नवल नागर और विवेक नागर के नेतृत्व में सीएडी सर्किल से धरणीधर चौराहे तक धाकड़ समाज के युवाओं द्वारा वाहन रैली निकाली गई। ऊर्जा मंत्री नागर ट्रैक्टर चलाते हुए रैली में शामिल हुए। रैली में वाहनों के साथ धाकड़ समाज के युवा भगवान धरणीधर का झण्डा लगाकर भगवान के जयकारे लगाते चल रहे थे।