कोटा। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के अवसर पर आयोजित प्रवचन में रविवार को विभाश्री माताजी ने उत्तम सोच धर्म विषय पर अपना मंगल प्रवचन विज्ञान नगर श्री दिगम्बर जैन मंदिर में दिया।
गुरू माँ विभाश्री ने अपने प्रवचन में कहा कि हमारे जीवन का उद्देश्य केवल भौतिक सुख प्राप्त करना नहीं है, बल्कि आत्मिक शांति और परमात्मा की प्राप्ति करना है। उन्होंने कहा कि सच्चा सुख धन, वैभव और पद में नहीं है, बल्कि संतोष और त्याग में निहित है।
गुरू माँ ने समझाया कि यदि मनुष्य अपनी इच्छाओं को नियंत्रित कर ले और संतोष का भाव जीवन में उतार ले, तो वह हर परिस्थिति में प्रसन्न रह सकता है। उन्होंने जनसमुदाय से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में सत्य, अहिंसा और करुणा को अपनाएँ तथा समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें।
महामंत्री अनिल ठोरा ने बताया कि प्रवचन के उपरांत जैन सोशल ग्रुप चंबल सिटी के तत्वावधान में माताजी के आशीर्वाद से जैन धर्म पर आधारित म्यूजिकल हाउजी का आयोजन किया गया।

