‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर देख दर्शक बोले, रोंगटे खड़े करने वाला सच

0
14

नई दिल्ली। The Bengal Files Trailer: द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही इस पर विवाद छिड़ा हुआ है। अब फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स द्वारा एक्स पर उनके रिएक्शंस आ रहे हैं। लोगों को ट्रेलर की तारीफ करते देखा जा रहा है। जानिए आखिर क्या बोल रहे यूजर्स।

‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज होते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने कहा, ‘यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है। 16 अगस्त 1946 में हुए डायरेक्ट एक्शन डे का एक हैरान करने वाला सच है। जो लोग इसे नकार रहे हैं, उन्हें शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। एक रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर, 5 सितंबर का बेसब्री से इंतजार है। जरूर देखें।’

दूसरे यूजर ने कहा, ‘रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर। यह ऐसा सच है, जिसे भारत अनदेखा करता आ रहा है। सिनेमाई रूप से शानदार, तकनीकी रूप से उत्कृष्ट और भावनाओं से भरपूर। बेहतरीन अभिनय और सशक्त सामाजिक संदेश।’ इसके अलावा अन्य यूजर्स भी ट्रेलर को शानदार बता रहे हैं।

द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च में हंगामा
कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मचे हंगामे को लेकर अब विवाद बढ़ता जा रहा है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इस मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार को घेर रहे हैं। अब उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की बात कहते हुए, इस घटना पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर ये तानाशाही नहीं है, तो और क्या है।

हमें पता है इसके पीछे कौन है
इस दौरान राज्य सरकार को घेरते हुए निर्देशक ने कहा कि आपके राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और यही वजह है कि हर कोई ‘द बंगाल फाइल्स’ का समर्थन कर रहा है। मुझे अभी पता चला है कि कुछ लोग होटल में कार्यक्रम स्थल पर आए और सारे तार काट दिए। मुझे नहीं पता कि यह किसके आदेश पर हो रहा है? आपको पता है कि हमारे पीछे कौन लोग हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म?
‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।