दो दिवसीय वूमेनिया लाइफस्टाइल एग्जीबिशन के पोस्टर का विमोचन

0
14

कोटा। Womania-Lifestyle Exhibition: भारतीय महिलाएं घरों में खाली बैठने के बजाय कुछ न कुछ बनाती रहती हैं। ऐसी महिलाओं को उद्यमिता की ओर अग्रसित करके एवं पहले से मौजूद महिला उद्यमियों की अपेक्षाओं एवं आवश्यकताओं को पूरा करने की दृष्टि से कैट वीमेन विंग व श्री धाकड़ महासभा महिला ईकाई कोटा महानगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वूमेनिया-लाइफ़स्टाइल एक्जीबिशन की पहल महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूत करने में सहायक होगी।

यह उद्धगार वूमेनिया-लाइफ़स्टाइल एक्जीबिशन के पोस्टर का सर्किट हाऊस स्थित सभागार में विमोचन करते हुये डॉ. सतीश पूनिया ने कहे। झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में दो दिवसीय 13-14 दिसम्बर को आयोजित ‘वूमेनिया-लाइफ़स्टाइल एक्जीबिशन’ में एक ही छत के नीचे भारत के विभिन्न प्रांतों के उत्पाद मिलने से शहरवासियों को शॉपिंग की सुविधा मिलेगी। यहां लोग परिवार सहित खरीदारी के साथ फ़ूड कॉर्ट का आनंद ले सकेंगे।

एक्जीबिशन में एक ही छत के नीचे हर तरह के उत्पादों की स्टॉल्स है। फूड जोन में लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। केट वीमेन विंग व श्री धाकड़ महासभा महिला ईकाई कोटा महानगर द्धारा महिलाओं के उत्थान के साथ-साथ उनकी आवश्यकताओं व सहयोग के लिये भी समर्पित रूप से कार्य कर रहा है।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर टीम की नीलम विजय, तृप्ति नागर, भाविका प्रीत रमानी, चंचल नगर, प्राची शर्मा, एडवोकेट तनीषा बादल, मिलन सुवालका, आकांक्षा गुप्ता, वंदना नागर, कल्पना नागर, सरोज नागर, रीना विजय, नंदिनी विजय भावना नागर और सुनीता नागर उपस्थित रहीं।