कोटा। रोटरी क्लब कोटा की ओर से रोटरी बिनानी सभागार में दिल की बात दिल के डॉक्टर के साथ विषय पर व्याख्यान रखा गया। जिसमें कोटा के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साकेत गोयल ने संबोधित किया।
क्लब अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया की डॉ. साकेत गोयल ने वर्तमान जीवन शैली जैसे स्क्रीन टाइम को कम करके समय पर सोना, आहार आदि में छोटे छोटे बदलाव के साथ नियमित व्यायाम से हार्ट को स्वस्थ रखने पर चर्चा की।
उन्होंने नई पीढ़ी में बढ़ रहे धूम्रपान और वयस्कों में छोटी छोटी बातों पर तनाव लेने के व्यवहार को कम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है।
सचिव नीरज अग्रवाल ने बताया कि उपस्थित सदस्यों द्वारा हृदय सम्बन्धी सवाल पूछे गए। सभी सवालों का सरलता से जवाब दिया। इस ज्ञानवर्धक व्याख्यान का सभी ने लाभ उठाया।
कोषाध्यक्ष उमेश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में जीवन रक्षक किट वितरित किया गया। जिसका उपयोग ह्रदय सम्बन्धी समस्या में आपातकालीन स्थिति में किया जा सकता है।
प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि पूर्व प्रांतपाल प्रद्युमन पाटनी, पूर्व अध्यक्ष गोपाल जैन, एसएस गौर, सुनील बाफना, मुकेश व्यास, आगामी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची आदि सदस्य उपस्थित रहे।

