देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में, 105 रुपये लीटर के पार पहुंचा

0
868

कोटा। वैट की दरें अधिक होने से देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में बिक रहा है। शुक्रवार को पेट्रोल रिकॉर्ड 105 रुपये प्रति लीटर के पार और डीजल 98 रुपये लीटर पर पहुँच गया है। राजस्थान में पिछले 16 दिन में पेट्रोल 4.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.88 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने डीजल की कीमत (Diesel Price) में 26 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम (Petrol Price) में 28 पैसे रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। इसके बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 104.95 यानी 105 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। डीजल 31 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 97.81 यानी 98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोटा में पेट्रोल 27 पैसे की वृद्धि के बाद 100.01 रुपये और डीजल 31 पैसे बढ़कर 93.26 रुपये हो गया है।

दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 93.94 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी 84.89 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। देश की वाणिज्यिक राजधानी (Commercial Capital) मुंबई में आज पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 100 रुपये से ऊपर चला गया।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली93.9484.89
मुंबई100.1992.17
चेन्नई95.5189.65
कोलकाता93.9787.74
भोपाल102.0493.37
श्रीगंगानगर 104.95 97.81
कोटा 100.01 93.26