कोटा। शहर में कोचिंग स्टूडेंटों को सकारात्मक माहौल देने के लिए जिला प्रशासन कामयाब कोटा अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें मुख्य रूप से बच्चों को मोटिवेट कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
इसी कडी में चम्बल हॉस्टल एसोसिएशन की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने कोचिंग स्टूडेंटस से संवाद किया और अपने जीवन के कई प्रसंगों के माध्यम से बच्चों को सफलता के टिप्स दिए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि दिल रखो, दिल में मत रखो। देश में कोटा ही है जो कॅरियर बनाता है। यहां का माहौल पढाई के लिए सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि यदि आप पढाई करते हैं तो फिर पूरा फोकस पढाई पर होना चाहिए। उस समय यह नहीं देखना की मोबाइल में मैसेज आ रहे हैं। वाट्सअप थोडी देर देख लें या सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर क्या चल रहा है, यह कुछ भी नहीं देखना चाहिए।
पढाई के समय केवल पढाई ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे डॉक्टर, इंजीनियर बनना है, लेकिन उससे पहले एक खुश व्यक्ति बनना है। हर प्रोफेशन में संतुष्टि होती है। आज मैं जहां कार्य कर रही हूं, वहां भी रेस्पेक्ट है। समाज में सेवा का भाव है, ऐसे में हम जहां भी जिस प्रोफेशन में रहें हम खुश रहें। किसी भी कार्य को करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
मेहनत ही सफलता के मार्ग पर चलते हुए मंजिल तक पहुंचाती है। सफलता का कोई शॉटकर्ट नहीं होता, सभी बच्चे मेहनत करें, कोई समस्या हो तो हमे या परिजनों को बताएं। आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। कोटा पुलिस की और से भी छात्राओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन चलाई हुई है।
ऐप पर छात्राओं को कोई समस्या है तो वह पैनिक बटन दबाकर अपनी सुरक्षा के लिए सचेत रह सकती हैं। पैनिक बटन दबाते ही पुलिस आपके पास पहुंच जाएगी। इन सभी बातों की भी कोचिंग स्टूडेंटों को जानकारी दी गई।
चम्बल हॉस्टल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि लैंडमार्क सिटी में हॉस्टल में एसपी अमृता दुहन ने विजिट किया और छात्राओं से बातचीत की। स्टूडेंटों को घर से दूर, घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर चम्बल हॉस्टल ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद गौतम, कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

