देश का विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर, जानिए कितना हुआ

0
6

मुंबई। Forex Reserve: इस साल का आम बजट (Union Budget) कल ही संसद में पेश होगा। इससे पहले भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में ऐसी तेज बढ़ोतरी हुई है कि अगला-पिछला सारा रिकार्ड टूट गया।

बीते 23 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में 8 अरब डॉलर से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अपना फोरेक्स भंडार $709.413 billion के सर्वकालिक उच्चतम स्तर (India’s Forex Reserve at All Time High) पर पहुंच गया। इससे एक सप्ताह पहले भी भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $14.17 billion की भारी बढ़ोतरी हुई थी।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 23 जनवरी 2026 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $8.053 billion की भारी बढ़ोतरी हुई है।

इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $14.17 billion का इजाफा हुआ था। अब अपना भंडार बढ़ कर $709.413 billion हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर था। वह रिकार्ड इस सप्ताह टूट गया है। इस भारी बढ़ोतरी में सोने का योगदान सर्वाधिक है।

FCA भंडार का हाल
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में भी बढ़ोतरी हुई है। 23 जनवरी 2026 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $2.367 Billion की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $9.652 billion की तगड़ी बढ़ोतरी हुई थी।

अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर $562.885 billion हो गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।