होटल फेडरेशन ने बाहर से आए चिकित्सकों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं का स्वागत किया
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने रविवार को झालावाड़ रोड स्थित एक होटल में क्लिनिकल कार्डियो-डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया (सीसीडीएस आइकॉर्न 2025) की दो दिवीसय 9 वीं राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में पूरे देश से भाग लेने आए 600 चिकित्सकों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं का अभिनंदन किया।
होटल फेडरेशन ने कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. गिरीश माथुर एवं डॉ. के के पारीक से आग्रह किया था कि देश के कोने-कोने से इस अधिवेशन में भाग लेने आए चिकित्सकों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को कोटा शहर और कोटा के पर्यटन स्थलों का अवलोकन कराया जाए, जिसे उन्होंने स्वीकार कर अधिवेशन में पूरे देश के कई राज्यों से कोटा में आए चिकित्सकों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओ को कोटा के दर्शनीय और पर्यटन स्थलों के भ्रमण की पूरी व्यवस्था की गई।
अधिवेशन के समापन के साथ ही होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने होटल मुकुंदरा सरोवर प्रीमियम पर जाकर अधिवेशन मे आए डॉ. ज्योतिर्मय पाल, अध्यक्ष ए पी आई, डॉ. एएन राय, संस्थापक अध्यक्ष सीसीडीएसआई, डॉ. मधुकर राय राष्ट्रीय अध्यक्ष सीसीडीएसआई, डॉ. ए के विरमानी, डॉ सुमित सक्सेना सहित सभी का दुपट्टा व साफा पहनाकर अभिनंदन किया और सभी से कोटा शहर और यहां के पर्यटक स्थलों के बारे में उनके विचार जाने।
सभी ने कोटा शहर को बहुत ही खूबसूरत शहर बताया और यहां के पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, सेवेन वंडर्स, गडरिया महादेव, को बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल बताया। विशेष तौर पर उन्होंने चंबल रिवर फ्रंट को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बताते हुए कहा कि हम विश्व के कई देशों में घूमे हुए हैं, लेकिन चंबल रिवर फ्रंट जैसा पर्यटन स्थल विश्व में कहीं नहीं देखा, जिसमें पूरे विश्व की कलाकृतियों का संगम देखने को मिलता है।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि होटल फेडरेशन इस तरह के अधिवेशन सेमिनारों जो कोटा में आयोजित होंगे, उनमें बाहर से आने वाले सभी प्रतिभागियों, कलाकारों एवं सेलिब्रिटिज को कोटा सहित पूरे हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने की व्यवस्था करेगा, जिससे देश के कोने-कोने से आने वाले सभी प्रतिभागी
अपने गृह नगर में जाकर कोटा की सुंदरता एवं यहां के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार कर सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आप हाड़ौती के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती और ट्रैफिक सिग्नल फ्री शहर के बारे में अपने अपने शहरो प्रचार प्रसार करें। इस अवसर पर डॉक्टर गिरीश माथुर ने होटल फेडरेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के पर्यटन विकास के लिए यहां पर होने वाले अधिवेशन सेमिनार में बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को शहर के पर्यटन स्थल का भ्रमण करवाएंगे, ताकि पूरे देश से यहां के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार को वह अपने-अपने गृह क्षेत्र में कर सके।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ के प्रयासों से अगले वर्ष टेन्ट डीलर्स एसोसिएशन का तीन दिवसीय 16 वा राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में आयोजित हो रहा है। जिसमें 4 दिन तक पूरे देश के 20 हजार टेंट व्यवसाई कोटा में रुकेंगे। हमारा प्रयास होगा कि उनको भी कोटा के पर्यटन स्थलों के भ्रमण की पूरी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अधिवेशनों में आने वाले प्रतिभागियों का होटल फेडरेशन के पास प्रस्ताव आता है तो हम उन प्रतिभागियों को कोटा के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाने में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।

