देशभर के विशिष्ट उत्पादों से सजेगा 17 अक्टूबर से कोटा में नक्षत्र एक्जीबिशन

0
163

राजेश कृष्ण बिरला ने किया पोस्टर का विमोचन

कोटा। Nakshatra Exhibition at Kota: भारतीय महिलाएं घरों में खाली बैठने के बजाय कुछ न कुछ बनाती रहती हैं। ऐसी महिलाओं को उद्यमिता की ओर अग्रसित करके एवं पहले से मौजूद महिला उद्यमियों की अपेक्षाओं एवं आवश्यकताओं को पूरा करने की दृष्टि से नक्षत्र ग्रुप द्धारा एक्जीबिशन की पहल महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूत करने में सहायक होगी।

यह उद्धगार नक्षत्र ग्रुप द्धारा आयोजित होने वाली एक्जीबिशन के पोस्टर का विमोचन करते हुये कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने व्यक्त किए। नक्षत्र ग्रुप के अनुसार झालावाड़ रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में 17-18 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय नक्षत्र एक्जीबिशन में एक ही छत के नीचे भारत के विभिन्न प्रांतों के उत्पाद मिलने से शहरवासियों को शॉपिंग की सुविधा मिलेगी।

यहां लोग परिवार सहित खरीदारी के साथ फ़ूड कॉर्ट का आनंद ले सकेंगे। एक्जीबिशन में एक ही छत के नीचे हर तरह के उत्पादों की स्टॉल्स हैं। फूड जोन में लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।

नक्षत्र ग्रुप महिलाओं के उत्थान के साथ-साथ उनकी आवश्यकताओं व सहयोग के लिये भी समर्पित रूप से कार्य कर रहा है।पोस्टर विमोचन के अवसर पर नक्षत्र ग्रुप की नीलम विजय, गार्गी चौहान, ऋचा विजय, कीर्ति खंडेलवाल, स्मिता पाटनी व क्षिप्रा मित्तल आदि उपस्थित रहीं।