देवली क्षेत्र में 6.22 करोड़ रुपए के 34 कार्यों का लोकार्पण आज ऊर्जा मंत्री करेंगे

0
18

कोटा/ देवली/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को देवली क्षेत्र में 6.22 करोड रुपए से अधिक के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। देवली मंडल अध्यक्ष विजयशंकर सैनी ने बताया कि मंत्री श्रीनागर शाम 6 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली झाड़ में तथा शाम 7:30 बजे बालूखेड़ा चौकी पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे।

वे खजूरी, आमलीझाड़, गोपालपुरा, खेड़ी, झालरी, रुपाहेड़ा, नियाना, गरमोडी, पालाहेड़ा, कचोलिया, खेड़ली काकुनिया, बालूखेड़ा, गरडाना पंचायतों में किए गए 34 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

उन्होंने बताया कि मंत्री श्रीनागर खजूरी, आमलली झाड़ पीएचसी के पास तथा आमली झाड़ गांव में तालाब की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही, झालरी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अंतर्गत बावड़ी का जीर्णोद्धार कार्य व पालाहेड़ा में महादेव मंदिर के पास वृक्ष कुंज के कार्य का शिलान्यास भी होगा।

इसके अलावा गोपालपुरा में चारागाह विकास फलदार पौधारोपण, नियाना तलाई निर्माण कार्य, खेड़ी एनीकट निर्माण कार्य, खेड़ी जल संगह्रण संरचना का रिनोवेशन, खेड़ी जल संरक्षण संरचना का रिनोवेशन एवं नाला गहारीकरण, झालरी वृक्ष कुंज, रूपहेड़ा एनीकट रिनोवेशन एवं नाला स्थिरीकरण कार्य, रूपाहेड़ा रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, तलाई रिनोवेशन मय पक्का बेस्टवेयर संगरिया बस्ती के पास, नियाना चारागाह विकास फलदार पौधारोपण, गरमोड़ी एनीकेट निर्माण एवं पोकल्याखाल गहरीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

पालाहेडा तलाई रिनोवेशन, पालाहेडा खेल के मैदान के पास रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, कचोलिया हनुमान जी के मंदिर के पास रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, खेडली काकूनिया सुरक्षा दीवार, खेडली काकूनिया सेफ्टीवाल निर्माण कार्य का भी लोकार्पण करेंगे।

खेडली काकूनिया तलाई रिनोवेशन, बालूहेड़ा तलाई रिनोवेशन, पालाहेड़ा सेफ्टी वाल, पालाहेड़ा जल संरक्षण संरचना का लोकार्पण किया जाएगा। मंत्री श्री नागर गरडाना रिटेनिंग वॉल, तलाई रिनोवेशन के कार्य का लोकार्पण करेंगे।

सिमलिया में 40.86 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण आज
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को सिमलिया क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे यहां 40.86 करोड रुपए के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सिमलिया मंडल अध्यक्ष उछमा मीणा ने बताया कि चौमाकोट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में प्रातः 10 बजे समारोह आयोजित किया जाएगा। मंत्री श्रीनागर 2. 57 करोड़ की लागत से निर्मित संपर्क सड़क सुहाना से चौमा मालियान के कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान 4.81 करोड़ रुपए की लागत से तैयार संपर्क सड़क चारचौमा से कुराड़ का भी लोकार्पण किया जाएगा।

132 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा
मंत्री श्री हीरालाल नागर के द्वारा समारोह के दौरान चौमाकोट 132 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा। चौमाकोट जीएसएस 132 केवी द्विपथीय डाहरा लाइन का निर्माण चालू किया जाएगा।