दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए जोधपुर में नए डिग्री कॉलेज और छात्रावास का शिलान्यास

0
12

जोधपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन द्वारा जोधपुर में निर्मित विशेष संस्थानों ज्ञानदीप भवन (दृष्टिबाधितों के लिए डिग्री कॉलेज) और ज्योतिसदन (दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए छात्रावास) का शिलान्यास किया।

ये दोनों भवन राजस्थान में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा और आवास की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम हैं। मोतीलाल ओसवाल ज्ञानदीप भवन में हिंदी साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, संगीत और समाजशास्त्र जैसे विषयों में स्नातक की पढ़ाई करवाई जाएगी।

यह भवन 1580 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है जिसमें 10 आधुनिक कक्षाएँ होंगी। वहीं 1750 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना मोतीलाल ओसवाल ज्योतिसदन छात्रावास 28 कमरों वाला होगा जहाँ देशभर की दृष्टिबाधित छात्राओं को नि:शुल्क आवास, भोजन और यातायात की सुविधा मिलेगी।

मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि उनका उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से दृष्टिबाधित युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। फाउंडेशन के न्यासी रामदेव अग्रवाल ने भी कहा कि ये संस्थान दृष्टिबाधितों के लिए उच्च शिक्षा और पेशेवर विकास के नए रास्ते खोलेंगे।

यह पहल “सीखो, कमाओ और लौटाओ” के दर्शन पर आधारित है, जिसका उद्देश्य एक समावेशी और समान अवसरों वाली समाज की रचना करना है।