कोटा। एकल महिला कार्मिकों, दिव्यांग जनों एवं दूर दराज के शिक्षकों की ओर से शनिवार को प्रतियोगी परीक्षाओं में ड्यूटी से मुक्ति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को ज्ञापन दिया गया। जिले के दूरदराज क्षेत्र में कार्यरत सैकड़ों कार्मिकों ने कोटा शहर में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी ड्यूटी देने में सक्षम नहीं होने की बात कही।
कार्मिकों ने शिक्षा सहकारी के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल एवं महावीर मीणा पूर्व जिला अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय कोटा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामचरण मीणा को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में जिला शिक्षा अधिकारी से दूरस्थ ब्लॉकों में कार्यरत एवं निवासरत कार्मिक तथा एकल महिलाएं एवं दिव्यांग कार्मिक जिनकी कोटा शहर में रहने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे शिक्षकों को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि बीएलओ की ड्यूटी वाले शिक्षक की भी प्रतियोगी परीक्षाओं में ड्यूटी लगी है। इन ड्यूटी को निरस्त करने की मांग की गई। जिला शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा ने भी ऐसे शिक्षकों की मांग को मानने का आश्वासन दिया है।

