दीपावली एवं छठ पूजा पर्व पर सोगरिया दानापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चलेगी

0
13

यह गाड़ी सोगरिया, बारां, सालपुरा, छबड़ा गूगौर स्टेशनों से होकर गुजरेगी

कोटा। त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पूजा पर्व के अवसर पर सोगरिया–दानापुर–सोगरिया के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09817 (सोगरिया–दानापुर) का संचालन 16 अक्टूबर को एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन सोगरिया स्टेशन से रात्रि 23.10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में 23.53 बजे बारां, 00.28 बजे सालपुरा, 00.48 बजे छबड़ा गूगौर एवं 01.50 बजे रूठियाई स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन रात्रि 23.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09818 (दानापुर–सोगरिया) का संचालन 18 अक्टूबर को एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन दानापुर स्टेशन से रात्रि 01.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में 21.48 बजे रूठियाई, 22.18 बजे छबड़ा गूगौर, 22.33 बजे सालपुरा एवं 23.13 बजे बारां स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन प्रातः 01.10 बजे सोगरिया पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में सोगरिया, बारां, सालपुरा, छबड़ा गूगौर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।

कोच संरचना: यह गाड़ी कुल 22 एलएचबी डिब्बों के साथ चलेगी, जिसमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी, 5 स्लीपर श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार एवं 1 एसएलआरडी कोच शामिल होंगे।