कोटा। चम्बल राजस्थान केसरी दंगल के फाइनल मुकाबले बुधवार को श्रीराम रंगमंच पर खेले गए इस दौरान खिलाड़ियों ने पूरा दम दिखाया और कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस दौरान भरतपुर के दीपक ने अलवर के साहिल खान को हराकर फ्री स्टाइल चंबल राजस्थान केसरी का खिताब अपने नाम किया।
जबकि ग्रीको रोमन में झुंझुनू के छगन मीणा ने भूपेंद्र को हराकर जीत दर्ज की। वही महिला रेसलिंग के मुकाबले में अश्विनी विश्नोई ने क्षीरजा गुर्जर को हराकर खिताब जीता। राजस्थान केसरी के फ्री स्टाइल मुकाबले में टक्कर देखने को मिली। भरतपुर के दीपक और अलवर के साहिल खान के बीच कड़ा मुकाबला रहा। जहां शुरुआत में बराबर की टक्कर से खेलते हुए एक दूसरे को चेतावनी दी गई।
पहला अंक दीपक को जेसीवीटी का मिला। विश्राम के बाद इसी प्रकार जेसीवीटी का एक अंक साहिल खान को मिला तो मुकाबला बराबरी पर आ गया। धीरे-धीरे दीपक ने मुकाबले में अपने पकड़ बनाना शुरू किया।
धोबी पछाड़ लगाकर दो अंक हासिल किए तो दीपक 3- 1 के स्कोर से आगे हो गया। उसके बाद अटैक करते हुए दीपक ने एक अंक और हासिल किया। अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखते हुए दीपक ने साहिल पर क 4- 1 से जीत दर्ज की।
ये रहे विजेता
- फ्री स्टाइल चंबल राजस्थान केसरी
प्रथम दीपक भरतपुर
द्वितीय साहिल खान अलवर
तृतीय किशन चौधरी भीलवाड़ा
रक्षित सिंह चौधरी जयपुर - फ्रीस्टाइल चंबल राजस्थान कुमार
प्रथम शिवम चौधरी राजसमंद
सुमित विश्नोई भीलवाड़ा रोहित प्रजापत भीलवाड़ा अनुज कुमार विश्नोई भीलवाड़ा - ग्रीको रोमन चंबल राजस्थान केसरी
प्रथम छगन मीना
द्वितीय भूपेंद्र झुंझुनू
तृतीय अंशुल यादव अलवर
धीरज भीलवाड़ा - ग्रीको रोमन चंबल राजस्थान कुमार
प्रथम रविंद्र झुंझुनू
द्वितीय अनुज गुर्जर झुंझुनू
तृतीय हरीश कुमार झुंझुनू
गोविंद बिश्नोई भीलवाड़ा - महिला रेसलिंग चंबल कुमारी
प्रथम योगिता कंवर सीकर
द्वितीय अंजलि कच्छावा भीलवाड़ा
तृतीय कविता माली सोनिया ओड उदयपुर - महिला रेसलिंग राजस्थान केसरी
प्रथम अश्विनी बिश्नोई भीलवाड़ा
द्वितीय खिरजा गुर्जर भीलवाड़ा
तृतीय माया माली भीलवाड़ा
पलक यादव जोधपुर

