कोटा/दीगोद। दीगोद कस्बे में स्थित उपखंड कार्यालय में गुरुवार को सुल्तानपुर मुक्तिधाम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने समिति अध्यक्ष गिरिराज पारीक के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासक दीपक महावर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से समिति ने नगर के एकमात्र मुक्तिधाम में विकास कार्यो की दरकार बताते हुए ठोस कदम उठाने की मांग रखी।
समिति ने ज्ञापन में बताया कि सुल्तानपुर नगर का यह एकमात्र मुक्तिधाम में विकास कार्यो की दरकार है। अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को शौचालय, स्नानागार जैसी मूलभूत सुविधाओं तक के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
ऐसे में मुक्तिधाम की गरिमा बनाए रखने और शोक संतप्त परिजनों को कुछ राहत देने के उद्देश्य से यहाँ पालिका की और से स्थायी कर्मचारी नियुक्त किए जाने, महिला व पुरुषों के लिए पृथक स्नानागार व सुविधाघरों के निर्माण, तथा साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था किए जाने की मांग की गई।
अध्यक्ष गिरिराज पारीक ने बताया कि नगर के अधिकांश धार्मिक और सामाजिक संगठनों की ओर से समय-समय पर मुक्तिधाम में विकास कार्यों का सहयोग किया जाता रहा है, लेकिन पालिका प्रशासन की ओर से स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। यदि पालिका की और से स्थायी सफाईकर्मी और देखरेख करने वाला कार्मिक नियुक्त किया जाए तो मुक्तिधाम की स्थिति में व्यापक सुधार संभव है।
ज्ञापन देने के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार मेर, दिनेश शर्मा, रामस्वरूप नामा, अजय दाधीच, कमल सिंह गुर्जर सहित समिति के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मुक्तिधाम के सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।
पालिका प्रशासक एवं उपखंड अधिकारी दीपक महावर ने समिति की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि पालिका स्तर पर जल्द ही इस विषय में निर्णय लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने मुक्तिधाम में सुविधाएं विकसित करने के लिए बजट व अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था का भरोसा दिलाया। इस पहल से नगर में अंतिम संस्कार जैसे गंभीर अवसरों पर आने वाले परिजनों को सुविधा मिलेगी और मुक्तिधाम की व्यवस्था पहले से बेहतर हो सकेगी।

