दिल्ली सर्राफा/ सोना सस्ता हुआ; भाव घटकर 53 हजार से नीचे, चांदी भी लुढ़की

0
121

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की चमक 270 रुपये फीकी होकर 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबार में सोना के भाव 53,107 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसके अलावा चांदी भी 705 रुपये गिरकर 61,875 प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘मजबूत रुपये और निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा से घरेलू सोने की कीमतों पर असर पड़ा।’’

परमार ने कहा कि डॉलर में कमजोर रुख के बीच नवंबर में अबतक सर्राफा की कीमतों में करीब आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,752.5 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी गिरावट के साथ 21.30 डॉलर प्रति औंस पर थी।