दिल्ली बाजार/ शिकॉगो एक्सचेंज में मजबूती से सोयाबीन तेल में सुधार

0
491

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय त्योहारी मांग के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव में सुधार आया। लेकिन ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने तथा जल्द ही बाजार में नयी फसल के आने की संभावनाओं को देखते हुए मूंगफली तेल-तिलहन के भाव में गिरावट आई।

मलेशिया एक्सचेंज में 0.1 प्रतिशत की तेजी थी लेकिन शिकॉगो एक्सचेंज फिलहाल 0.4 प्रतिशत मजबूत है। विदेशों की इस तेजी का असर स्थानीय तेल-तिलहन कीमतों पर भी दिखाई दिया और भाव लाभ दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत रहने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया। वहीं शिकॉगो एक्सचेंज की मजबूती से सोयाबीन तेल कीमतों में भी सुधार दिखा। जबकि सामान्य कारोबार के बीच डीओसी की मांग थोड़ी कमजोर रहने से सोयाबीन दाना और लूज के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

उन्होंने कहा कि ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने तथा जल्द ही मंडियों में मूंगफली की नयी फसल आने की संभावना के कारण मूंगफली तेल-तिलहनों के भाव टूटते नजर आये और भाव हानि के साथ बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि सलोनी शम्साबाद में सरसों का भाव 9,300 रुपये से बढ़ाकर 9,350 रुपये क्विंटल कर दिया गया। इस तेजी से सरसों तेल-तिलहनों के भाव में मामूली सुधार देखने को मिला। उन्होंने कहा कि आगे जाकर बाजार में सरसों की आवक कम होगी तथा अगली फसल की आवक में भी देर हो सकती है। इसके फरवरी के अंत में आने की संभावना है जो आमतौर पर फरवरी मध्य में आना शुरू हो जाती थी। इस सरसों से हरा तेल निकलता है और पूरी तरह से सूखी सरसों लोगों को मार्च में मिल सकती है। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,775 – 8,825 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 6,400 – 6,545 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,550 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,195 – 2,325 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 17,770 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,690 -2,740 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,775 – 2,885 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,500 – 18,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,350 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,970 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,850 सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,700 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,950 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 5,900 – 6,100, सोयाबीन लूज 5,600 – 5,800 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।