दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का वार्षिक समारोह आज, जुटेंगे देशभर के पदाधिकारी

0
7

कोटा। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन कोटा राजस्थान रीजन द्वारा वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रविवार, को प्रातः 9 बजे से स्वामी विवेकानंद विद्यालय, महावीर नगर तृतीय में किया जाएगा। समारोह का उद्देश्य सामाजिक समरसता, सेवा भाव, संगठनात्मक सुदृढ़ता तथा जैन मूल्यों के प्रचार–प्रसार को सशक्त बनाना है।

फेडरेशन के कोटा रीजन के अध्यक्ष अनिल ठौरा ने बताया कि फेडरेशन विगत 30 वर्षों से देशभर में सेवा, संस्कार एवं संगठनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय भूमिका निभा रहा है। वर्तमान में देश में लगभग 300 ग्रुप सामाजिक उत्थान, पर्यावरण संरक्षण, संस्कार निर्माण एवं मानवीय सेवा के क्षेत्र में सतत कार्य कर रहे हैं। कोटा रीजन के अंतर्गत 16 सक्रिय समूह कार्यरत हैं, जिनकी सहभागिता से यह आयोजन भव्य स्वरूप ग्रहण करेगा।

सचिव पीयूष जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे स्वागत से प्रारंभ होगा। इसके पश्चात ध्वजारोहण एवं ध्वज गीत, मंगल उद्घोष, मंगलाचरण, विश्व शांति एवं दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत, कोटा रीजन अध्यक्ष द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुति, अतिथियों का उद्बोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन, युगदृष्टा परिवार सम्मान समारोह, शपथ ग्रहण एवं आभार प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।

कोषाध्यक्ष हेमन्त पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी, राष्ट्रीय महासचिव विनय जैन, कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल, राष्ट्रीय सलाहकार आशीष जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डया सहित मुख्य अतिथि प्रेम बजाज, ध्वजारोहरण कर्ता मनोज जैसवाल, मण्डप उद्घाटन कर्ता सुरेश हरसौरा, चित्र अनावरण कर्ता विमल जैन, प्रज्जोलनकर्ता पदम बडला सहित कई समाजसेवी व भामाशाह शामिल रहेंगे।