दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ने पहलगाम नरसंहार के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

0
16

कोटा। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के खिलाफ दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन कोटा रीजन के तत्वावधान में शनिवार को एक कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम का आयोजन दादाबाड़ी छोटे चौराहे से बड़े चौराहे तक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के संयोजक मनोज नैना सोनी और राजेंद्र रेखा जैन (एसबीबीजे) ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मार्च के समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

कोटा रीजन अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि फेडरेशन के निर्णयानुसार देशभर के सभी रीजन व ग्रुप्स ने एक ही तिथि और एक ही समय पर अपने-अपने नगर में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कोटा में भी रात्रि 8:00 बजे शांतिपूर्वक मोमबत्तियाँ जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

ड्रेस कोड में दिखा अनुशासन और एकता
कैंडल मार्च में पुरुषों ने सफेद वस्त्र एवं महिलाओं ने क्रीम रंग के वस्त्र धारण किए, जिससे कार्यक्रम में एकता और अनुशासन का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत हुआ। शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित इस मार्च ने समूचे वातावरण को श्रद्धा और करुणा से भर दिया। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन कोटा रीजन के अध्यक्ष अनिल ठोरा ने कहा कि आतंकवाद न केवल निर्दोष लोगों की जान लेता है, बल्कि मानवता को भी लहूलुहान करता है। आज हम सब एकजुट होकर इस कृत्य की निंदा करते हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे
कैंडल मार्च में अनेक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से विमल जैन नाता, राकेश मडिया, विमल जैन वर्धमान, पदम बडला, राजेंद्र जैन बैंक, मनोज जैन सोनी, हेमंत पाटनी, पीयूष जैन, अनिल ठोरा, जे.के. जैन, सुरेश चांदवड, सुरेश हरसोरा, उमेश अजमेरा, विजय दुगरिया, जीवनधर सोगानी, मधु शाह, नैना जैन, रेखा ठग और सीमा बगड़िया के नाम शामिल हैं।