दाम्पत्य जीवन के 50 साल पूरे करने वाले दंपतियों की फिर से हुई वैवाहिक रस्में

0
8

अग्रवाल समाज का अनूठा आयोजन, दंपतियों की बैंड बाजे की धुन पर निकाली बारात

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कोटा की ओर से रविवार को अनोखा आयोजन किया गया। दांपत्य जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने वाले 21 दंपत्तियों की दशहरा मैदान में फिर से विवाह की सारी रस्में सम्पन्न की गईं।

महिला मंडल की अध्यक्ष शमा गुप्ता, महामंत्री स्वाति गर्ग व हेमलता गुप्ता ने बताया कि बैंड बाजे की धुन पर समाज जनों ने बारात निकाली। इससे पहले हल्दी, मेहंदी की परंपराएं भी निभाईं गईं। इसके बाद मंच पर दंपतियों ने परिवारजनों की मौजूदगी में एक दूसरे को वरमाला पहनाई।

इस आयोजन क़े माध्यम से युवा पीढ़ी को संयुक्त परिवार का महत्व समझाया गया। सभी दंपतियों ने अपने अनुभव बताए और नई पीढ़ी को कहा कि पति-पत्नी हमेशा एक दूसरे का कहना मानते हैं, तो कभी मनमुटाव नहीं होगा।

प्रदेश मीडिया प्रभारी परमानंद गोयल व प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन रामगोपाल अग्रवाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिंदल, जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंघल व महामंत्री रमेश गोयल, हरिप्रसाद अग्रवाल, परमानंद गोयल, युवा अध्यक्ष महेन्द्र जैन, महामंत्री लोकेश गुप्ता, संतोष गुप्ता उपस्थित थे।

युवा बुजुर्गों की सलाह मानें
युवती अध्यक्ष वर्षा गोयल ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि बड़े बुजुर्गों की सलाह मानें। संयुक्त परिवार ही हमारी पहचान है और जीवन के उतार-चढ़ाव में सहायक साबित होते हैं। युवाओं को धैर्य रखने की आवश्यकता है। क्योंकि इसी से जीवन की गाड़ी लंबे समय तक चलेगी, पति-पत्नी की छोटी-छोटी बातें नजरअंदाज करना चाहिए। ताकि जीवन में आए दिन क्लेश से बच सकते हैं। नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, परंपरा, संयुक्त परिवार का गर्व होना चाहिए।

इनकी रही उपस्थिति
समारोह मे युवा अध्यक्ष जैन, महामंत्री लोकेश गुप्ता, संतोष गोयल, उमा सिंघल, वर्षा गोयल, आरती गुप्ता, अदीती मित्तल, ईशा सिघल, रश्मी गर्ग, दीपिका अग्रवाल, रीना गुप्ता, दीपा मित्तल, हर्षिता अग्रवाल राखी बंसल, निरूपा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मुस्कान, मोनिका बंसल, अभी गर्ग, अनुसूया गोयल, कीर्ति गर्ग, आरती बंसल, अर्पित अग्रवाल, ममता अग्रवाल आदि उपस्थिति थीं।