कोटा। दाधीच वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित दाधीच प्रीमियर लीग का खिताब फाइटर टीम ने अपने नाम किया। उन्होंने प्रतियोगिता चैंपियंस को 49 रन से हराकर जीती। मनोज दाधीच ने बताया कि फाइनल के मुख्य अतिथि प्रदीप दाधीच रहे।
उन्होंने विजेता टीम और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी। प्रदीप दाधीच ने अपने उद्बोधन में विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी का प्रदर्शन काबिले तारिफ रहा। विजेता टीम बनने के लिए लक्ष्य को ध्यान रखकर अपनी रणनीति बनाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। आज ट्रॉफी फाइटर की टीम ने एकजुटता का परिचय देते हुए सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाकर प्रतियोगिता अपने नाम की।
हाईस्कोरिंग मैच मे अंत तक बना रोमांच
संयोजक नितेश दाधीच ने बताया कि फाइनल मुकाबला हाई स्कोर का रहा। कप्तान लविश दाधीच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सधी हुई गेंदबाजी के सामने 115 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में चैंपियन टीम की शुरुआत सही नहीं रही। उनके विकेट पतन भी शीघ्र हो गए और 66 रन के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। डीपीएल का खिताब ट्रॉफी फाइटर ने अपने नाम किया
मैच में रोमांच अंतिम क्षणो तक चला। गिरधर दाधीच ने बताया कि मैच में 14 रन और 4 विकेट के लिए सुमित व्यास को मैन ऑफ द मैच और 119 रन, 7 विकेट लेने के लिए नवनीत दाधीच को मैन ऑफ द सीरिज चुना गया।
समापन मैच में पारितोषिक वितरण समारोह में आशीष पोलगला, अनिल दाधीच,अमित दाधीच, पुनीत दाधीच, रघुवीर दाधीच, नवनीत दाधीच, रोहित दाधीच, पवन दधीच, अखिल दाधीच, अंशुल दाधीच, विश्वामित्र दाधीच, अक्षय दाधीच सहित कई लोग उपस्थित रहे। दिनेश दाधीच एवं रोहित दाधीच ने मंच संचालन किया।

