विकास रथ यात्रा के माध्यम से देवली क्षेत्र में किया सरकारी योजनाओं का प्रचार
देवली/ कनवास। सांगोद विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास रथ यात्रा बुधवार को खजूरी, आमलीझाड़, खजूरना, जांगलियाहेड़ी, आवाँ, गुजरियाहेडी, सावनभादौ, गोपालपुरा, झालरा, झालरी, बालूहेड़ा, रूपाहेड़ा पहुंची। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर 10 करोड़ से अधिक की राशि से कराए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।
जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं और उप प्रधान ओम नागर अडूसा ने शिलान्यास समारोह में भाग लिया। इस दौरान मुकेश मेघवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने दो वर्षों में किए गए वादों को पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर बिरला और ऊर्जा मंत्री 5नागर के प्रयासों से आने वाले समय में भी क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी।
इस अवसर पर 75 लाख रुपए की लागत से खजूरी से बंधा तक बनने वाली ग्रेवल सड़क, 50 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित पीसाहेड़ा से खड़ीपुर ग्रेवल सडक, खजूरना से आमली झाड़ तक 50 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित ग्रेवल सड़क का शिलान्यास किया गया।
साथ ही, 1.05 करोड रुपए की लागत से उरना संपर्क सड़क के नवीनीकरण तथा उरना से खोदिया खेड़ी तक 40 लख रुपए की लागत से प्रस्तावित सड़क के नवीनीकरण कार्य का भी शिलान्यास हुआ।
इसके अलावा 75 लख रुपए की लागत से प्रस्तावित आवां से नियाना ग्रेवल सड़क, 62.50 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित आवां से सावन भादों ग्रेवल सड़क और 2.86 करोड रुपए की लागत से सावन भादौं से किशनपुर तक होने वाले मिसिंग लिंक सड़क के डामरीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।
वहीं 70 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित संपर्क सड़क बालूहेड़ा और बालूहेड़ा से पालाहेड़ा महादेव मंदिर तक 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली ग्रेवल सड़क, रूपाहेड़ा से खेड़ी तक 62.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क और रूपाहेड़ा से हिंगोनिया तक 87.50 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित ग्रेवल सडक के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, साँगोद प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उपप्रधान ओम नागर समेत कई लोग मौजूद रहे।

