दरा नाल में 9.98 करोड़ की लागत से बनेगा नया आरयूबी, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

0
244

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति

कोटा। कोटा-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर दरा घाटी में वर्षों से बनी ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान अब जल्द ही जमीन पर उतरता नजर आएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से केंद्र सरकार ने कंवलपुरा और दरा रेलवे स्टेशनों के बीच आर्च ब्रिज संख्या 148 के पास नया रेलवे अंडरपास (आरयूबी) बनाने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी है।

इस परियोजना का कार्य पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा डिपॉजिट वर्क के रूप में किया जाएगा। परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 9.98 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। आरयूबी का निर्माण कोटा-झालावाड़ सेक्शन के किलोमीटर 297.7 पर राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर किया जाएगा। निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और इसे तय समयसीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

दरा नाल में लंबे समय से यातायात जाम की समस्या रही है, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। इस दबाव को कम करने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में नई सड़क की योजना पर भी विचार हुआ था। हालांकि परियोजना दीर्घकालिक समाधान के रूप में उपयुक्त थी, लेकिन इसमें अधिक समय लगने के कारण तात्कालिक राहत के लिए आरयूबी को प्राथमिकता दी गई।

बिरला ने इस प्रस्ताव पर संबंधित मंत्रालयों एवं रेलवे अधिकारियों के साथ लगातार संवाद कर इसे स्वीकृति दिलाई। यह नया आरयूबी कोटा और झालावाड़ के बीच यातायात को सुगम बनाएगा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी बड़ी राहत प्रदान करेगा।