10 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल, 5 माह में पूरा होगा निर्माण
कोटा। दरा की नाल में लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कार्य शुरू हो गया है। कोटा–झालावाड़ मार्ग पर यातायात सुगम बनाने के लिए नया रेल अंडरब्रिज (RUB) बनाया जा रहा है, जिस पर लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
दरा नाल क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें आम बात रही हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने हालिया रामगंजमंडी दौरे के दौरान क्षेत्रवासियों से कहा था कि एक सप्ताह के भीतर आरयूबी का कार्य प्रारंभ होगा। उनके आश्वासन के बाद अब निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। उक्त निर्माण कार्य का वर्क आर्डर कुछ दिन पहले जारी हो चुका है।
दरा की नाल में बना पुराना अंडरब्रिज अब वाहनों के दबाव को झेलने में अपर्याप्त है। कोटा और झालावाड़ के बीच दोनों दिशाओं में भारी यातायात के कारण यहाँ अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। अब पुराने पुल के पास एक अतिरिक्त आरयूबी का निर्माण किया जा रहा है, जिससे दोनों ओर का यातायात सुचारु रूप से चल सकेगा। यह परियोजना सार्वजनिक निर्माण विभाग (एनएच खंड) के अधीन है, और चार से पाँच महीनों में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
अब तक दरा की नाल में जाम की समस्या के समाधान के लिए एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और आरएसआरडीसी ने अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए थे। रियासत कालीन पुलिया को भी अस्थायी रूप से ट्रैफिक के लिए खोला गया था, लेकिन स्थायी समाधान नहीं मिल पाया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निरंतर प्रयासों और स्थानीय जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण परियोजना शुरू की गई है। इसके पूरा होने से न केवल कोटा–झालावाड़ मार्ग पर यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के लोगों को स्थायी राहत मिलेगी।

