कोटा। जेके लोन चिकित्सालय में थैलेसीमिया रोगियो को लगातार आवश्यक गुणवत्तापूर्ण दवाईयां समय पर उपलब्ध नहीं होने के विषय को लेकर भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने जेके लोन अधीक्षक और एमबीएस अधीक्षक की उपस्थिति में बैठक कर, समस्या समाधान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की जैसे ही मैरे संज्ञान में आया कि जे के लोन चिकित्सालय में थैलेसीमिया रोगियो को आवश्यक दवाओं की पूर्ति समय पर नहीं हो पा रही है। जो दवा दी जा रही हैं वह गुणवत्तापूर्ण भी नहीं है। जिससे रोगी परेशान हो रहे है। तो इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आज जेके लोन अधीक्षक और एमबीएस अधीक्षक के साथ आवश्यक बैठक कर समस्या समाधान के लिये कहा गया।
जैन ने बताया की थैलेसीमिया के मरीजों को आयरन चिलेशन की निम्न स्तर की दवाईयों के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान में जो दवा दी जा रही है उसे वापस भेजा जाएगा एवं उच्च गुणवत्ता वाली दवाई मंगवाकर थैलेसीमिया के मरीजों को दी जाएगी , इस दवा को जीवन रक्षक मानते हुए तुरंत कार्यवाही की जाए।
थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से बड़े बच्चों को भी जेके लोन अस्पताल में ही ब्लड चढ़ाया जाएगा, जेके लोन अधीक्षक डॉ. निर्मला शर्मा ने आश्वासन दिया कि थैलेसीमिया के मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। डॉ. अमृता मयंगर (विभागाध्यक्ष शिशु) ने जानकारी दी कि लगभग 550 छोटे मरीज एवं 50 बड़े मरीजों को जेके लोन अस्पताल में रक्त चढ़ाया जाता है ।
इस अवसर पर अधीक्षक एमबीएस डॉ. डी आर मीणा, डॉ. मनीष बोहरा, थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के सचिव विजय मित्तल, कोषाध्यक्ष अमरजीत अरोड़ा, पार्षद सेलिना शेरी एवं जेके लोन अस्पताल एवं एमबी एस अस्पताल के थैलेसीमिया से जुड़े डॉक्टर एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

