थर्ड नॉर्थ जोन इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियन में मेडल प्राप्त बच्चों का सम्मान

0
399

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने तलवंडी क्षेत्र श्रीराम स्पोर्ट अकादमी परिसर में चित्तौड़गढ़ मे थर्ड नार्थ जोन इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त 16 बच्चों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा के इन बच्चों को गहन प्रशिक्षण और कड़ी मेंहनत का परिणाम है। उसके लिए सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं । इस चैपियनशिप में 16 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से 10 बच्चों ने गोल्ड मैडल, 9 बच्चों ने सिल्वर मेडल तथा 12 बच्चों ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किये हैं।

जिनमें आर्यन, अश्विनी, कामाक्षी, सुयश, सलमान, मोहम्मद नौशाद अली, भूमिका, सिद्धार्थ, तुरन्या, दक्ष, इशिका, अर्जुन, रिधान एवं आरव के नाम शामिल हैं। प्रतियोगिता, सेंशाई सुनील सोनी, श्री राम स्पोर्ट अकेडमी डायरेक्टर तथा सेंशाई रजनीश कुमार राय, सेंशाई नौशाद अली खान और सेंशाई अंशु जॉय की उपस्थिति में पूर्ण हुई ।