त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार सोगरिया विशेष ट्रेन कल से

0
9

यह गाड़ी सवाई माधोपुर, सुमेरगंजमंडी, लाखेरी एवं केशोराय पाटन स्टेशनों से गुजरेगी

कोटा। त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार–सोगरिया–हिसार के बीच विशेष ट्रेन सेवा का संचालन किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 04735 (हिसार–सोगरिया) का संचालन 18 एवं 26 अक्टूबर को दो फेरों के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन हिसार स्टेशन से प्रातः 06.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में 18.35 बजे सवाई माधोपुर, 19.23 बजे इंदरगढ़-सुमेरगंजमंडी, 19.35 बजे लाखेरी एवं 21.08 बजे केशोराय पाटन स्टेशनों पर ठहरते हुए उसी दिन रात्रि 21.05 बजे सोगरिया पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04736 (सोगरिया–हिसार) का संचालन 19 एवं 27 अक्टूबर को दो फेरों के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन सोगरिया स्टेशन से रात्रि 22.10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में 22.33 बजे केशोराय पाटन, 23.08 बजे लाखेरी, 23.20 बजे इंदरगढ़-सुमेरगंजमंडी एवं 00.10 बजे (अगले दिन) सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन प्रातः 11.05 बजे हिसार पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में हिसार, सिवानी, सदुलपुर जंक्शन, रामपुरा बेरी, लोहारू, सूरजगढ़, चिरावा, रतनशहर, झुंझुनू, दून्दलोद-मुकुंदगढ़, नवलगढ़, सीकर जंक्शन, पलसाना, रींगस जंक्शन, चोमूं-सामोद, दहर का बालाजी, जयपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, बनस्थली निवाई, इसारदा, चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर जंक्शन, इंदरगढ़, लाखेरी, केशोराय पाटन स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।

कोच संरचना : यह गाड़ी कुल 16 आईसीएफ डिब्बों के साथ चलेगी, जिसमें 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 स्लीपर श्रेणी एवं 08 सामान्य श्रेणी कोच शामिल होंगे।