यह गाड़ी कोटा मंडल के कोटा, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी
कोटा। त्योहारी मौसम में यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा वडोदरा–गोरखपुर–वडोदरा के मध्य विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09111 (वडोदरा–गोरखपुर) का संचालन 20 एवं 27 सितम्बर, 4, 11, 18 एवं 25 अक्टूबर तथा 1, 08, 15, 22 एवं 29 नवम्बर को कुल 11 फेरों के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन वडोदरा स्टेशन से प्रत्येक शनिवार शाम 19.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में रविवार को 2.40 बजे कोटा, 4.50 बजे गंगापुर सिटी एवं 6.05 बजे भरतपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए रविवार रात 23.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09112 (गोरखपुर–वडोदरा) का संचालन 22 एवं 29 सितम्बर, 6, 13, 20 एवं 27 अक्टूबर तथा 3, 10, 17 एवं 24 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर 2025 को कुल 11 फेरों के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से प्रत्येक सोमवार प्रातः 5.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में सोमवार को 21.20 बजे भरतपुर, 22.31 बजे गंगापुर सिटी तथा मंगलवार प्रातः 00.25 बजे कोटा स्टेशनों पर ठहरते हुए मंगलवार सुबह 8.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, इदगाह, टुंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर, मनक नगर, बदशाह नगर, बाराबंकी, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।
कोच संरचना : इस विशेष ट्रेन में 6 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

