तुलाईं, उठाव, पेमेंट समय पर हो; किसान को असुविधा न हो: ऊर्जा मंत्री नागर

0
50

ऊर्जा मंत्री ने किया भामाशाह अनाज मंडी में गेंहू खरीद केन्द्र का औचक निरीक्षण

कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को भामाशाह मंडी में गेहूं खरीद केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान मिली विभिन्न खामियों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री श्री नागर ने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि तुलाई और माल उठाव समय पर हो।

इसके लिए बुधवार से रेलवे की अतिरिक्त रैक लगाई जानी चाहिए। जिससे समय पर अनलोडिंग और माल उठाव हो पाएगा। किसानों को दिनों तक जाम में फंसने से भी मुक्ति मिलेगी। प्रशासन के स्तर पर अतिरिक्त ठेकेदार उपलब्ध कराया जाए।

मंत्री श्री नागर ने सांगोद से कोटा तक स्टेट हाईवे और विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं के सामने आने की बात कही। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात कर निर्देश दिए कि इस पूरे मार्ग में रात्रि में गश्त बढ़ाई जानी चाहिए।

मंत्री श्री नागर ने कहा कि मापदंडों का बहाना बनाकर किसी भी किसान का गेहूं खरीद से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। गेहूं खरीद में व्यावहारिक शिथिलता बरती जा सकती है। सरकार अधिकतम किसानों को एमएसपी का लाभ दिलाने की इच्छुक है। उन्होंने कहा कि खरीद केंद्रों पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

केन्द्रों पर छाया, पानी, विश्राम और शौचालय समेत सभी प्राथमिक सुविधाएं दी जाए। वहीं गर्मी की भीषणता को देखते हुए भी समुचित व्यवस्थाएं चौक बंद की जानी चाहिए। दूसरी ओर, खरीदी के बाद पेमेंट की व्यवस्था भी समय पर की जानी चाहिए। इस दौरान एडीएम सिटी, मुकेश चौधरी, एफसीआई, मंडी प्रशासन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।