तीन दिवसीय हरित भारत एक्सपो का आगाज कोटा में आज से, ऊर्जा मंत्री करेंगे शुभारंभ

0
72

देशभर के ग्रीन एनर्जी एक्सपर्ट नई तकनीक व हरित एनर्जी पर करेंगे मंथन

कोटा। एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से तीन दिवसीय ‘हरित भारत एक्सपो’ का आगाज कोटा में शुक्रवार को किया जाएगा। कोटा में पहली बार हो रहे इस तरह के आयोजन में कोटा सहित देशभर की 100 से अधिक कम्पनियां इसमें भाग ले रही हैं और देशभर में ग्रीन एनर्जी को आगे बढाने का प्रयास कर रही हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री हीरालाल नागर होंगे। अध्यक्षता विधायक संदीप शर्मा करेंगे। हरित भारत एक्सपो में देशभर से आने वाले एक्सपर्ट अपने विचार सांझा करेंगे। एक्सपो 25 से 27 जुलाई तक करणी पैलेस कोटा में आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा।

एक्सपो के तहत सौर ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और जल संरक्षण जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और इन सभी विषयों पर गहन मंथन होगा। इस आयोजन में कोटा व्यापार महासंघ, लघु उद्योग भारती, होटल फेडरेशन, हाडौती सोलर पॉवर सोसायटी, सोलर संगठन भारत, दी एसएसआई एसोसिएशन सहित कई संगठन शामिल हो रहे हैं।

इस एक्सपो में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के साथ नेटवर्किंग, पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों और समाधानों को प्रदर्शित किया जाएगा। नवीनीकृत ऊर्जा से जुड़े उद्यमियों के सतत विकास के लिए विचार-विमर्श और व्यापारिक अवसर प्रदान करने वाला यह कार्यक्रम कोटा में पहली बार हो रहा है जो अपने आप में एतिहासिक होगा।

इस आयोजन में कोटा से ही 30 कम्पनियां भाग ले रही हैं। एक्सपो में जिला उद्योग केंद्र, रीको, आरईसी एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग आदि का मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस दौरान प्रतिदिन लकी ड्रॉ के माध्यम से एक-एक भाग्यशाली को मुफ्त सोलर सिस्टम और माइक्रो इन्वर्टर लगवाने का अवसर मिलेगा।

विशेषज्ञ हरित भारत को लेकर रखेंगे विचार
तीन दिवसीय हरित भारत एक्सपो के दौरान 9 सत्रों में विषय विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। हरित भारत एक्सपो में भारत में हरित ऊर्जा के विकास के लिए भारत सरकार का दृष्टिकोण, भविष्य तथा 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार और उद्योगों के बीच सहयोग से जुड़ी चर्चाओं के साथ एमएसएमई के लिए सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकी अपनाने में वित्त पोषण मॉडल की जानकारी भी मिलेगी। एक्सपो में बैटरी भंडारण, ग्रीन हाइड्रोजन, पवन ऊर्जा जैसे विषयों की जानकारी भी मिल सकेगी।