तीन दिवसीय ट्रेवल मार्ट कोटा में कल से, आएंगे देशभर के टूर ऑपरेटर

0
7

2 जनवरी को चंबल रिवर फ्रंट का ईस्ट साइड एवं वेस्ट साइड आमजन के लिए बंद रहेगा

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, सचिव कोशल बंसल एवं कोर कमेटी के निदेशक निखिलेश सेठी ने बताया कि बुधवार को कलेक्टर पीयूष सामरिया के नेतृत्व में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।

इस अवसर पर कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि 2 जनवरी को चंबल रिवर फ्रंट के इस्ट साइड नयापुरा प्रवेश द्वार पर सांय 4:00 बजे तक एवं वेस्ट साइट कुन्हाडी पर पूरे दिन आमजन के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया है।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि देश भर से आने वाली अतिथियों के लिए 2 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से रजिस्ट्रेशन चंबल रिवर फ्रंट के ईस्ट साइड नयापुरा प्रवेश द्वार पर शुरू कर दिया जाएगा। जहां पर आने वाले अतिथियों का भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा।

आने वाले अतिथियों के लिए स्वागत हेतु अल्पहार, चाय, काफी के काउंटर एवं राजस्थान व हाडोती से करीब 150 से अधिक कलाकारों द्वारा उनके समक्ष शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही अतिथियों के लिए ईस्ट साइड पर ही दोपहर के भोजन का भी आयोजन रखा गया है।

उन्होंने बताया कि शाम को 4:00 बजे सभी अतिथियों को चंबल रिवर फ्रंट के वेस्ट साइड शोर्य घाट पर भ्रमण एवं उद्घाटन समारोह के लिए ले जाया जाएगा। जहां पर 100 से अधिक हाड़ोती एवं राजस्थानी कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। शाम को 5:00 बजे शोर्य घाट पर भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। जिसके मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी करेंगी।

समारोह के अति विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर होंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी होंगी। इस अवसर पर पर्यटन विभाग राजस्थान के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में अतिथियों द्वारा कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आगाज की घोषणा कर विधिवत उद्घाटन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं आतिशबाजी का भव्य आयोजन किया जाएगा ।

3 जनवरी को इसका शुभारंभ समारोह का आयोजन आर्ट हिल सिटी पार्क पर प्रात: 9:00 बजे होगा। मुख्य अतिथि उप मुख्यमन्त्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी होंगी। अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर करेंगे। समारोह के विशेष अतिथि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी होगी।

उन्होंने बताया कि इसी के साथ b2b मीटिंग के माध्यम से हाड़ोती को किस तरह से आइटनरी में शामिल किया जाए इसके लिए सभी टूर ऑपरेटरों के साथ मीटिंग की जाएगी। इस दौरान टूर ऑपरेटरों अतिथियों को यहां के पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा। इसी के साथ 4 जनवरी को भी b2b मीटिंग्स और पर्यटन स्थलों के भ्रमण के सायं 5 बजे सिटी पार्क आर्ट हिल के एमपी थियेटर पर समापन समारोह एवं अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे। अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर करेंगे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष औकार सिंह लखावत होंगे। विशिष्ट अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा एवं लाडपुरा विधायक कल्पना देवी होंगी।समारोह में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन रखा गया है