कोटा। श्रावणी तीज मेला आयोजन समिति की ओर से हाट रोड़ पर आयोजित हो रहे मेले में गुरुवार को एक शाम रफी के नाम के कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद आशा चतुर्वेदी थीं। विशिष्ट अतिथि भीमगंजमंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चावला थे। उन्होंने सभी गीतकारों का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया।
संयोजक श्याम भरावा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि सागरिका सरगम ग्रुप के गणेश राव, नरेश, युवराज द्वारा गीतकार स्वर्गीय मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे.. सुनाकर श्रद्धा सुमन समर्पित किए।
गीतकार साबिर भाई, नसीम भाई, निसार भाई, इसरार भाई द्वारा छलके तेरी आंखों से…/ दीवाना हुआ बादल…/ मुझे इश्क है तुझी से…/ दोनों ने किया था प्यार मगर…/ एक न एक दिन यह कहानी बनेगी…/ हम तुमसे जुदा होकर जैसे गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया।
मेला अध्यक्ष बसंत भरावा द्वारा चराग दिल का जलाओ बहुत अंधेरा है.. सुनाकर अपनी गायन शैली का परिचय दिया। राजकुमार शर्मा ने सुहानी रात ढल चुकी…, योगिता द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम.. सुनाया तो लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। गीतकार अखिलेश सीएस वर्मा, राजकुमार शर्मा, निजाम भाई, इसराइल भाई द्वारा रफी के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर देर रात तक गानों की महफिल जमाई।
आमंत्रित अतिथियों का नरेश कारा, राजीव माथुर, सुनीता भरावा, रूपाली भरावा, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी, अनिल शर्मा, लक्ष्मीनारायण गर्ग द्वारा माल्यार्पण करते हुए अभिनंदन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि तीज मेला मंच पर शुक्रवार को शाम 7 बजे हाडोती लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
श्रावणी तीज मेला परिसर में पुलिस चौकी स्थापित
श्रावणी तीज मेला सुरक्षा व्यवस्था के लिए गुरुवार को पुलिस चौकी स्थापित की गई। मुख्य अतिथि भीमगंजमंडी पुलिस थाना सीआई रामकिशन गोदारा द्वारा पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया। भीममंडी पुलिस थाना एएसआई रेहाना अब्बास को मेला पुलिस चौकी इंचार्ज बनाया गया है। उनके साथ 15 पुलिसकर्मियों का स्टाफ उपलब्ध कराया गया है।

