जयपुर। राज्य स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक सर्वांग योग है, जिसमें सभी प्रकार के योग समाहित हैं। इसका नियमित अभ्यास तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है, जिससे जीवन में सकारात्मकता आती है।
दिलावर ने कहा कि सूर्य ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है, जो जीवन के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सूर्य की ऊर्जा का सेवन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रातःकाल सूर्य उदय के समय सूर्य नमस्कार करने के लाभों पर जोर देते हुए कहा कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद योग करवाना इसीलिए महत्वपूर्ण है ताकि बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सूर्य सप्तमी के अवसर पर पूरे प्रदेश में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया था, जिसने विश्व रिकॉर्ड बनाया था। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने खुद स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर उनके साथ विधिपूर्वक सूर्य नमस्कार किया। इस अवसर पर शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल, शिक्षा निदेशक आशीष मोदी और खेल विभाग के सचिव पी.सी. पवन ने भी सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया।

