ढोठी में इंडस्ट्रियल एरिया घोषित होने से क्षेत्र में औद्योगिक विकास होगा: ऊर्जा मंत्री

0
32

कोटा/ कनवास। सांगोद विधानसभा क्षेत्र के गांव ढोठी में रीको का इंडस्ट्रियल एरिया घोषित होने पर शनिवार को कोटा आए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का लोगों ने अभिनंदन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मंत्री श्री नागर और सीएम भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के आवास पर देवली भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार जताया। इस अवसर पर मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से क्षेत्र में औद्योगिक और आधारभूत संरचना का विकास होगा। स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि भी होगी।

उन्होंने बताया कि कोटा जिले में गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए कनवास तहसील के ग्राम ढोटी में कुल 22.78 हैक्टेयर भूमि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह भूमि राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) को आवंटित की गई है। मण्डल अध्यक्ष विजयशंकर सैनी ने कहा कि सरकार का निर्णय पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव लाएगा। औद्योगिक वातावरण तैयार होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

इस अवसर पर जोंटी नागर, विष्णु दाधीच, भूपेंद्र नागर, चेतन मालव, शिवशंकर मालव, रामकुमार मेघवाल, राधेश्याम नागर, शिवराज नागर, हेमराज सुमन, धनराज नागर, जितेंद्र गुर्जर, रामस्वरूप सुमन, सत्यनारायण मालव, शिवराज मालव, सत्यनारायण नागर, किशन मेहरा चडावत, मनोज राठौर, पवन गौतम, हरीश सुमन, रघुराम मेहता, जुगराज वैष्णव, रघुवीर बैरागी, आत्माराम दाधीच, हरिप्रकाश बेरवा, मांगीलाल सुमन, जेपी सुमन सहित कईं कार्यकर्ता मौजूद रहे।