नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपनी आइकॉनिक स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 220F (Pulsar 220F) को 2025 अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नई 2025 बजाज पल्सर 220F (2025 Bajaj Pulsar 220F) की एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रखी गई है। यह बाइक मैकेनिकल तौर पर लगभग पहले जैसी ही है, लेकिन लुक्स और सेफ्टी के मामले में इसमें जरूरी अपडेट दिए गए हैं। आइए जरा विस्तार से इस बाइक की खासियत जानते हैं।
कलर ऑप्शन
2025 पल्सर 220F अपनी पहचान बनी सेमी-फेयर्ड डिजाइन को बरकरार रखती है। हालांकि, इसे अब नए पेंट स्कीम्स के साथ पेश किया गया है, जिनमें ब्लैक विद कॉपर बेज एक्सेंट, ग्रीन लाइट विद कॉपर एक्सेंट शामिल हैं। इनके अलावा पहले से मौजूद ब्लैक-चेरी रेड और ब्लैक-इंक ब्लू कलर ऑप्शन भी जारी रहेंगे। इसके फ्यूल टैंक, साइड पैनल और टेल सेक्शन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
ड्यूल-चैनल ABS
इस बार का सबसे अहम बदलाव ड्यूल-चैनल ABS का शामिल होना है। इससे ब्रेकिंग के दौरान बाइक ज्यादा स्टेबल और सुरक्षित हो जाती है। फिलहाल, ब्रेकिंग सेटअप पहले जैसा ही है। इसमें आगे की ओर 280 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। सस्पेंशन की बात करें तो आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे 5-स्टेप एडजस्टेबल ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। बाइक अब यूरोग्रिप (Eurogrip) टायर्स के साथ आती है, जो बेहतर ग्रिप देने का दावा करते हैं।
इंजन
2025 पल्सर 220F में वही 220cc सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500 rpm पर 20.4 hp की पावर और 7,000 rpm पर 18.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो लंबे समय से इसकी पहचान रहा है
फीचर्स
बाइक में पहले जैसा ही ब्लूटूथ-इनेबल्ड LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके जरिए राइडर को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल रिसीव/रिजेक्ट, मिस्ड कॉल और मैसेज अलर्ट, क्लॉक और डिस्टेंस टू इंपटी (DTE) जैसी जानकारियां मिलती हैं। साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट भी स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मौजूद है।

